
भोपाल। लंबे समय से प्रदेश में आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों को आज राहत मिल गई। भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानदेय दोगुना करने की सौगात दी। सीएम शिवराज ने प्रदेश भर से आए हजारों अतिथि शिक्षकों के लिए इस मौके पर अन्य घोषणाएं भी कीं।
अतिथि शिक्षकों के लिए की अन्य घोषणाएं
- अतिथि शिक्षकों को अब हर महीने के हिसाब से मानदेय मिलेगा
- अतिथि शिक्षक वर्ग 1 को 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय
- अतिथि शिक्षक वर्ग 2 को 7 हजार की जगह अब 14 हजार मिलेगा मानदेय
- अतिथि शिक्षक वर्ग 3 को 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा
- अब अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा
- शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।
- उच्च शिक्षा विभाग की भर्ती में भी अतिथि शिक्षकों को हर साल के 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।
- महीने की निश्चित तारीख पर मानदेय मिलने की बनाएंगे व्यवस्था
- पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में बनाई जाएगी योजना
गरीबों की थाली भी हुई सस्ती
प्रदेश में अब नगरीय निकायों में 10 रुपए के स्थान पर 5 रुपए प्रति थाली भोजन दिया जएगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश के 38 हजार 505 आवासहीनों को जमीन का पट्टा भी प्रदान किया गया। इस दौरान सीएम ने दावा किया कि अब एमपी सरकार चलित रसोई भी प्रारंभ करने जा रही है ताकि मजदूरों को भोजन के लिए पैदल न चलना पड़े। ये मोबाइल किचन जिस इलाके में जरूरत होगी, वहां जाकर भोजन प्रदान करेगी। इसके साथ ही अब 20 हजार से ज्यादा आबादी वाले नगर पंचायतों में भी दीनदयाल रसोई प्रारंभ की जाएगी ताकि वहां के मजदूरों को भी महज 5 रूपए में भरपेट भोजन मिल सकें।
बारिश के लिए करें भगवान से प्रार्थना
आज कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में सूखे की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें रात भर नींद नहीं आई। उन्होंने कहा कि पूरा अगस्त का महीना सूखा बीत गया जिससे बांध भी पूरे नहीं भरे। सूखे के कारण बिजली की डिमांड भी एकदम बढ़ गई है। ऐसे में अगर फसलें बचाना है तो पानी देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज तक कभी ऐसी डिमांड नहीं आई। हालांकि सीएम ने दावा किया कि सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है लेकिन ये संकट की स्थिति है। उन्होंने साफ कहा कि 50 साल में सूखे का ऐसा संकट कभी नहीं आया। इस दौरान सीएम ने सभी से अपील की कि एक बार अच्छी बारिश जरूर हो जाए, ताकि फसलें बचा सकें।