भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल से JMB के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री का बयान, जानें क्या कहा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से जमात-उल-मुजाहिदीन (JMB) के दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एमपी में किसी भी स्लीपर सेल को स्लीप करने की अनुमति नहीं है। दो संदिग्ध आतंकवादी जेएमबी के पकड़े गए हैं। आरोपियों के नाम हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन है। मार्च में जो 7 आतंकवादी पकड़े गए थे, उसके बाद से ही ये रडार पर थे। इन आतंकवादियों पर पहले से निगरानी रखी जा रही थी। आतंवादियों के पास से संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जबकि, 6 संदिग्धों पर अभी भी निगरानी चल रही है।

15 अगस्त को कैदियों की होगी रिहाई : गृह मंत्री

गृह मंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को आजीवन कारावास की सजा काट रहे 360 कैदियों को रिहा किया जाएगा। जो आजादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव है, उसमें केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। राज्यपाल ने अनुच्छेद 161 के तहत जो माफी का अनुमोदन किया है अलग-अलग जेलों में जो आजीवन सजा काट रहे हैं, ऐसे 151 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस पर रिहा किया जाएगा। इन कैदियों में गंभीर अपराध करने वाले कैदी शामिल नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- विदिशा में दो संदिग्ध पकड़ाए, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दोनों को ना हिंदी आती है और ना ही अंग्रेजी…

कांग्रेस की पदयात्रा पर गृह मंत्री का बयान

गृह मंत्री ने कांग्रेस की पदयात्रा पर कहा कि पदयात्रा नाम तो दिया है पर कितने पद चलेंगे यह देखना जरूरी होगा। पहले जैसे कांग्रेस के कार्यक्रम फ्लॉप हुए, वैसे ही पदयात्रा भी फ्लॉप साबित होगी।

कमलनाथ अजब पार्टी के गजब नेता हैं : गृह मंत्री

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को 2023 का भविष्य पता है, वह अनुभवी नेता हैं इसलिए वह 2023 में दिल्ली जाने की बात कह रहे हैं। वो इस तरह से धमकी देते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को डराते रहे। अधिकारियों को धमकाने की परंपरा कांग्रेस की इमरजेंसी के समय से है। कमलनाथ अजब पार्टी के गजब नेता हैं। 2022 में धमका रहे हैं और 2023 में जा रहे हैं। जब आप खुद ही कह रहे हैं कि 2023 में हम जा रहे हैं तो कर्मचारी डरेगा कैसे ?

ये भी पढ़ें- VIDEO : दतिया में निकली भव्य कलश यात्रा… शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब; MP के गृह मंत्री हुए शामिल

गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने खुद आदिवासी राष्ट्रपति के खिलाफ वोट किया है। कमलनाथ आदिवासी के हितैषी हुए। 15 महीने की सरकार में रहे, उस समय भी कुछ नहीं किया। सभी बातें सिर्फ कागजों और घोषणाओं में रहीं। हर व्यक्ति जानता है कि अब कांग्रेस कुछ नहीं करने वाली है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button