
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देशहित से जुड़े हर मुद्दे पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस कश्मीर घाटी में हिंदुओं की हत्या पर क्यों चुप है ?
‘कांग्रेस ने कभी आतंकवाद की निंदा की ?’
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सवाल खड़ा वो मोदी जी पर करते हैं, सवाल खड़ा वो देश पर करते हैं, सवाल खड़ा वो सेना पर करते हैं, सवाल खड़ा वो ईवीएम पर करते हैं, सवाल खड़ा वो वैक्सीन पर करते हैं। कांग्रेस ने कभी आतंकवादियों पर सवाल खड़ा किया है ? अभी जो हिंदू मारे जा रहे हैं कश्मीर में उन्होंने एक ने भी आतंकवाद की निंदा की ?
‘कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर’
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे ऊपर आरोप लगाना अलग बात है, किसी पर भी आरोप लगाना अलग बात है। आप आतंकवाद के बार में क्यों नहीं बोल रहे हैं कि ये गलत कर रहे हैं। कश्मीर के अंदर जो आतंकवाद फैला रहे हैं, ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। ऐसा करके कांग्रेस विषय को डायवर्ट करना चाहती है। आज उनके साथ खुलकर अगर कोई पार्टी खड़ी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है और कांग्रेस सिर्फ सवाल खड़े कर रही है।
भोपाल : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर बोला हमला कहा, देशहित से जुड़े हर मुद्दे पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस कश्मीर घाटी में हिंदुओं की हत्या पर क्यों चुप है? @drnarottammisra #KashmiriPandits #TargetKilling #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cKRcrc9YGG
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 3, 2022
ये भी पढ़ें- भोपाल से फरार गैंगस्टर मुख्तार मलिक की मौत, राजस्थान में गैंगवार में हुआ था घायल