
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ को लेकर कई दिनों से विवाद हो रहा है। हालांकि, इस फिल्म के सोशल मीडिया पर बायकॉट के बाद आमिर खान ने माफी भी मांगी। गुरुवार को इस पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेता आमिर खान को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि आमिर खान सहित कुछ फिल्म कलाकार, निर्माता-निर्देशक से निवेदन है कि माफी मांगने जैसी स्थिति क्यों बनती है।
ये भी पढ़ें- भोपाल से JMB के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री का बयान, जानें क्या कहा
गृह मंत्री की बॉलीवुड को नसीहत
गृह मंत्री ने कहा कि आप किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट बनाकर ऐसा फिल्मांकन करते ही क्यों हैं कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ती है ? आगे उन्होंने कहा कि हमेशा इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषयवस्तु उनकी फिल्मों में नहीं आए। इसके बारे में निर्माता-निर्देशक और आमिर खान जैसे लोग गंभीरता से विचार करें।
ये भी पढ़ें- विदिशा में दो संदिग्ध पकड़ाए, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दोनों को ना हिंदी आती है और ना ही अंग्रेजी…