भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले – केजरीवाल ‘रेवड़ीवाल’ बन गए हैं, अब तो हद हो गई है…

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वास्तव में अब आम आदमी पार्टी का मुखौटा पूरी तरह से उतर गया है। जिस तरह से केजरीवाल ‘रेवड़ीवाल’ बन गए हैं। कहीं मीडिया की बेइज्जती करते हैं वो। अब तो हद हो गई है… देश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके व्यवहार की शिकायत चुनाव आयोग से की है। किस तरह से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लालच और प्रलोभन देने की कोशिश कर रहे हैं, ये देश के लिए अच्छा नहीं है।

इमरान खान और राहुल गांधी के विचार मिलते हैं

गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ‘इमरान खान’ और कांग्रेस के ‘युवराज’ राहुल गांधी के विचार बहुत कुछ मिलते-जुलते हैं। इमरान खान का ‘लीटर’ वाला बयान इसका प्रमाण है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : भारत आ रहे चीतों की पहली झलक आई सामने, नामीबिया से जयपुर नहीं… ग्वालियर लाए जाएंगे चीते, जानें क्यों बदला फैसला

मासूम से दुष्कर्म मामले में सरकार सख्त

राजधानी के बिलाबॉन्ग स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली तीन साल की छात्रा के साथ स्कूल बस में अश्लील हरकत करने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि साक्ष्यों को छुपाने और घटना को दबाने की कोशिश में स्कूल के चेयरमैन, डायरेक्टर समेत 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बिलाबॉन्ग स्कूल की अलग-अलग संस्थाएं किस नाम से जानी जाती हैं इसकी जांच की जा रही है। निश्चित रूप से संपत्ति भी जांच के दायरे में आएगी।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज बोले- MP अब चीता स्टेट बनने वाला है, आसपास इलाके की बदल जाएगी तस्वीर; देखें VIDEO

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्कूल पर बुलडोजर चलाने को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि फिलहाल स्कूल पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहां पढ़ रहे हजारों बच्चों के भविष्य की सरकार को चिंता है। जिन लोगों ने मामले को दबाने की कोशिश की है, उन पर कार्रवाई होगी। बच्चों के भविष्य को देखते हुए बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा।

नरसिंहपुर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नरसिंहपुर में अवैध शराब मामले को दबाने में आमगांव चौकी प्रभारी दीप्ती मिश्रा सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

इंदौर की जनता को दी बधाई

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को राष्ट्रीय पयर्टन पुरस्कार मिलने पर वहां के जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, नगर टीम और इंदौर की जनता को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button