जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : जबलपुर प्रवास पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- कांग्रेस से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है

मुकेश झा, जबलपुर। सर्किट हाउस क्रमांक एक में शुक्रवार शाम को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक अनौपचारिक पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस ने विकास यात्रा पर जो कटाक्ष किया है, हमें उनसे सर्टिफिकेट के जरूरत नहीं है। हमें जरूरत है जनता कि और आप लोगों के सर्टिफिकेट की। इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों के हर सवाल पर बहुत ही कम शब्दों में जबाव दिया। इससे साफ जाहिर हो रहा था कि वे नहीं चाहते कि उनकी जुबान से किसी प्रकार का कोई विवादास्पद बयान निकले।

सर्किट हाउस बना छावनी

पुलिस ने जैसे ही देखा कि प्रदेश के गृह, जेल तथा संसदीय कार्य और विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सर्किट हाउस में पहुंचने की खबर मिली, वैसे ही उन्होंने सर्किट हाउस को छावनी में तब्दील कर दिया। जिसमें पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

गृह मंत्री के शहर में ये हैं कार्यक्रम

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार शाम को विशेष वायुयान से जबलपुर पहुंचे हैं। जबलपुर प्रवास पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा यहां 6 बजे सर्किट हाउस क्रमांक एक पहुंचे। जहां पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद डॉ. मिश्रा एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने प्रस्थान कर गए। वहीं रात में अशोका होटल में आयोजित पुलिस प्राइड अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डॉ. मिश्रा कार्यक्रम के बाद रात को सर्किट हाउस आकर तिलवारा पुल के पार स्थित होटल रॉयल ऑर्बिट में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम जबलपुर में ही करेंगे। डॉ. मिश्रा शनिवार 18 फरवरी को सुबह साढ़े 7 बजे विशेष वायुयान से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP News : CM शिवराज ने पूछा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए कितने ऐप इंस्टॉल किए; कमलनाथ ने कहा- पानी में मथानी चलाकर घी निकालने चाहते हैं

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button