
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि ‘जेहादी कॉकरोचों’ के लिए मध्य प्रदेश की पुलिस ‘पेस्टिसाइड’ की तरह है। पिछले दिनों में जेएमबी, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के 111 लोगों को दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए एचयूटी के लोगों में 7 का धर्म परिवर्तन कराया गया है। ये सब चीजें पूछताछ में अपने आप निकल रही हैं। इसके बाद लड़कियों का भी धर्म परिवर्तन कराया गया। इनका ब्रेनवॉश कराने वाले लोग उच्च शिक्षित लोग हैं।
#भोपाल: गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा का बयान, जेहादी कॉकरोचों के लिए #मध्यप्रदेश की #पुलिस पेस्टिसाइड की तरह, #JMB , #PFI और #HUT के 111 लोगों को अब तक दबोचा गया है@MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate #MPNews @drnarottammisra #MPPolice pic.twitter.com/ApobQStEGC
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 15, 2023
पकड़ा गया प्रोफेसर ओवैसी के कॉलेज में पढ़ाता था!
गृह मंत्री ने बताया कि इनमें एक प्रोफेसर, एक जिम ट्रेनर, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे लोग हैं, जो लव जिहाद में लगे थे। इससे इनके षड्यंत्र का पता चलता है। मध्य प्रदेश में ऐसे लोगों का षड्यंत्र चलने नहीं दिया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने बताया कि एचयूटी के आतंकवादियों में पकड़ा गया प्रोफेसर ओवैसी के कॉलेज में पढ़ाता था। प्याज की परतों की तरह परतें खुल रही हैं। सभी के कनेक्शनों के बारे में पड़ताल की जा रही है।
#भोपाल : गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा का बयान, #HUT के आतंकियों में पकड़ा गया प्रोफेसर ओवैसी के कॉलेज में पढ़ाता था, प्याज की परतों की तरह परते खुलेंगी, हम सभी के कनेक्शनों के बारे में पड़ताल कर रहे हैं@drnarottammisra @BJP4MP #Terrorists #Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews… pic.twitter.com/Uc9FOJoKpe
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 15, 2023
ये भी पढे़ं- ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री ही रहेगी : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा