भोपालमध्य प्रदेश

MP नहीं चलेगा अंडे का फंडा! गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा बोले- बालगृहों, संप्रेक्षण गृहों में नहीं परोसा जाएगा अंडा-चिकन

भोपाल। मध्य प्रदेश में पोषण की खातिर बच्‍चों को अंडा परोसने का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज साफ कर दिया है कि मध्य प्रदेश में नहीं चलेगा अंडे का फंडा। इस तरह का कोई भी प्रस्‍ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है और लागू भी नहीं किया जाएगा।

बच्चों को अंडा व मांसाहार नहीं परोसा जाएगा : गृह मंत्री

महिला एवं बाल विकास विभाग का एक आदेश, जिसमें बालगृहों और बाल संप्रेक्षण गृहों में किशोरों को अंडा व मांसाहार परोसने की बात कही गई है। इस पर रविवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे खारिज करते हुए कहा कि मध्‍य प्रदेश में अंडे का फंडा नहीं चलेगा और इसे किसी भी हालत में चलने भी नहीं देंगे। ये जो विषय आया है, मेरे ख्‍याल से भ्रम की स्‍थिति है। इस तरह का कोई भी प्रस्‍ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है और लागू भी नहीं किया जाएगा।

महिला बाल विकास विभाग ने पोषण आहार में लिया था

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने किशोरों के लिए पोषण आहार के मानक तय कर दिए हैं। बीते 25 अगस्त को बाल सुधार गृह, आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों की देखभाल को लेकर करीब 681 पेजों का आदेश मप्र के राजपत्र में प्रकाशित किया है। प्रदेश में इस समय 150 से अधिक संप्रेषण गृह, बालगृह, विशेष गृह, शिशुगृह के साथ 30 सरकारी और 97 अशासकीय संस्थाएं हैं, जिनमें बाल अपराधियों, बेसहारा, गुमशुदा, भीख मांगने वाले, निराश्रित, अनाथ आदि को रखा जाता है। इनमें बच्‍चों को सप्‍ताह में एक दिन चिकन व चार दिन अंडा परोसने की बात कही गई थी। लेकिन, फिलहाल इस तरह के किसी भी प्रस्ताव से प्रदेश सरकार ने इंकार कर दिया है।

कमलनाथ हवा-हवाई नेता है : ‌गृह मंत्री

‌गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निष्क्रिय लोगों की छंटनी पर कांग्रेस और कमल नाथ पर तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि कमलनाथ हवा-हवाई नेता है। कोई बताए कि क्‍या उन्‍होंने बीते एक साल में सड़क मार्ग से एक भी दौरा किया है। कांग्रेस पार्टी में निष्क्रिय लोगों की छंटनी में सबसे पहले खुद कमलनाथ का ही नाम आ‌ जाएगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल : मदरसों की तालीम पर विधायक रामेश्‍वर शर्मा का बड़ा बयान, कही ये बात; देखें VIDEO

‌गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी 15 महीने की अपनी सरकार में कमलनाथ ने बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी। आज शिवराज सरकार नौकरी दे रही है तो कमलनाथ जी को पीड़ा हो रही है। भाजपा सरकार में हर महीने रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं। ये तो पूरे समय यही रोना रोते रहे की खजाना खाली मिला है।

अपने बलबूते पर कभी सरकार नहीं बना पाई जेडीयू : ‌गृह मंत्री

बिहार के मुख्‍यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा को हराने संबंधी बयान को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये मुंगेरीलाल के हसीन सपना है, जो कभी पूरा नहीं होगा। उन्‍होंने एक मशहूर शेर पढ़ते हुए नीतीश के बारे में कहा, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। हकीकत यह है कि नीतीश जी की पार्टी जेडीयू आज तक बिहार में अपने बलबूते पर कभी सरकार नहीं बना पाई। वैसे पलटू राम नीतीश जी वैश्विक नेता मोदी जी को चुनौती देने की बात कर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं।

भोपाल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button