भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री बोले- इंदौर में थाना घेरने वाले अल्तमस का पाकिस्तान से कनेक्शन, औवेसी की पार्टी से भी जुड़ा

इंदौर में पुलिस ने चूड़ी वाली घटना में थाना घेरने वाले 4 लोग गिरफ्तार किए हैं, इनसे पूछताछ जारी

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर में सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश वाली घटना पर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि चूड़ी वाली घटना के बाद सेंट्रल कोतवाली का घेराव करने वाला अल्तमस खान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़ा है और उसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं। इसके पुलिस को सबूत मिले हैं। मामले में जांच की जा रही है।

मिश्रा का कहना था कि अल्तमस के पास से पुलिस को आपत्तिजनक वीडियो-ऑडियो मिले हैं, जो प्रदेश की शांति भंग करने के लिए काफी थे। उन्होंने कहा कि अल्तमस धीरे-धीरे इन ऑडियो-वीडियो को शेयर करने की प्लानिंग किए था। उसके वॉट्सऐप, फेसबुक से पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने चूड़ीवाली घटना के बाद 22 अगस्त को सेंट्रल थाने का घेराव करने वालों पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें अल्तमस समेत 4 आरोपियों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

कमलनाथ से पूछा- दतिया मामले में जांच कमेटी बनाएंगे?

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा- सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना पर सियासी रोटियां सेंकने वाले कमलनाथ क्या आप दतिया मामले पर भी जांच कमेटी बनाएंगे? दतिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटों ने अल्पसंख्यक की हत्या कर दी। नीमच-रीवा की घटनाएं विकृत मानसिकता का प्रमाण हैं, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं।

मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल 99 एक्टिव केस

मंत्री मिश्रा ने मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति बताई। कहा- प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 99 ही बचे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 नए केस आए हैं, जबकि 12 लोग स्वस्थ हुए हैं। रविवार को कोरोना के कुल 68,128 टेस्ट हुए हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button