
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस में मचे अंदरूनी घमासान पर तंज कसा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीते दिन कहा था कि कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है। क्योंकि, कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करना एक तरह का षड्यंत्र है। सज्जन सिंह के इस बयान पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की सज्जन वाणी सुनी आपने। सज्जन जी बहुत गंभीर वरिष्ठ नेता हैं। षड्यंत्र का जिक्र कर रहे हैं कमलनाथ जी के लिए। वो जानते भी होंगे कि षड्यंत्र कौन कर रहा है।
कांग्रेस का एक गुट कमलनाथ की जड़ें खोदने में लगा : गृह मंत्री
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के जिन बड़े नेताओं ने प्रदेश में मुगल सल्तनत जैसी कांग्रेस स्थापित की थी उस पर कमलनाथ जी काबिज हो गए हैं। गृह मंत्री मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें स्पष्ठ करना चाहिए, कौन षड्यंत्र कर रहा है। पूरा गुट जो कमलनाथ की जड़ें खोदने में लगा हुआ है, अब आगे देखना है कि सज्जन जी किसका षड्यंत्र उजागर करते हैं।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा जी कमलनाथ जी के लिए षडयंत्र का जिक्र कर रहे हैं।
कांग्रेस के जिन बड़े नेताओं ने प्रदेश में मुगल सल्तनत जैसी कांग्रेस स्थापित की थी उस पर कमलनाथ जी काबिज हो गए हैं।
कांग्रेस का एक गुट कमलनाथ जी की जड़ें खोदने में लगा हुआ है। pic.twitter.com/SAfTL0TmzJ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 9, 2023