
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल हुई धर्मांतरण की घटना के बाद प्रदेश में संचालित सभी मिशनरी स्कूल सरकार की रडार पर आ गए हैं। इस संबंध में सोमवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि तत्काल FIR कर दी गई है।
धर्मांतरण मामले पर गृह मंत्री का बड़ा बयान
गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में जितने भी मिशनरी स्कूल हैं, उनके अंदर इस तरह की गतिविधियां तो नहीं हो रही हैं। इसके लिए हमने इंटेलिजेंस को प्रदेश के सभी मिशनरी स्कूल पर नजर रखने को कहा है।
क्या है मामला ?
बैरागढ़ के निजी स्कूल में रविवार को हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर ईसाई धर्म को श्रेष्ठ बताया जा रहा था। पुलिस ने स्कूल संचालक समेत 5 पर केस दर्ज किया है। वहीं 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि स्कूल संचालक फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- भोपाल : बैरागढ़ के स्कूल में धर्मांतरण का प्रयास, ईसाई धर्म को बताया जा रहा था श्रेष्ठ