इंदौरमध्य प्रदेश

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया इंदौर में ऑक्सीजन प्लांट्स का निरीक्षण, बोले- ऑक्सीजन की कमी को लेकर नहीं मचेगा हाहाकार

इंदौर। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज इंदौर में ऑक्सीजन प्लांट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान गृहमंत्री मिश्रा बोले, कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर जो हाहाकार मच गया था, इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। इंदौर में ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित है। इंदौर के सारे ऑक्सीजन प्लांट लगभग तैयार हैं।

प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है: नरोत्तम

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, पूरे प्रदेश में हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हैं। तीसरी लहर आती भी है तो पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है। ऑक्सीजन की कमी को लेकर कोई भी आशंका पूरी तरह निराधार है। प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गए हैं। डॉ. मिश्रा ने सबसे पहले सुयश हॉस्पिटल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति जानी और संतोष जताया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट 570 लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन बनाता है। मप्र के सभी जिलों में प्लांट लग रहे हैं। अधिकांश चालू हो गए हैं। हमें बाहर से कहीं से ऑक्सीजन नहीं मंगानी पड़ेगी बल्कि आज हम बाहर भेजने की स्थिति में आ जाएंगे। डॉ. मिश्रा ने ओल्ड पलासिया स्थित एमिनेंट हॉस्पिटल के भी ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।

कांग्रेस पंचायत चुनाव से पलायन कर रही

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पंचायत चुनाव पर हो रहे विरोध को लेकर कहा कि कांग्रेस पलायन कर रही है व चुनाव से डर रही है। कांग्रेस के राज्यसभा के सदस्य रोकने में लगे हैं। डेमोक्रेसी में सबसे छोटी इकाई पंचायत है और प्रजातंत्र नीचे तक पहुंचे। पहले भी कांग्रेस ने यही किया। संशोधन कराए और चुनाव नहीं कराए। अभी भी वह चाहती है कि चुनाव नहीं हो क्योंकि हर चुनाव में कांग्रेस हारेगी, यह तय है।

अस्पताल पहुंचकर मंत्री उषा ठाकुर से मिले ग़ह मंत्री

ग़ह मंत्री डॉ. मिश्रा बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे और यहां एडमिट पर्यटन मंत्री डॉ. उषा ठाकुर से मिले और उनकी कुशलक्षेम जानी। गौरतलब है कि रविवार को मंत्री ठाकुर की खण्डवा में तबियत खराब हो गई जिस पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया था। मंत्री ठाकुर को उस दौरान वायरल फीवर था तथा अब हालत पहले से बेहतर है।

ये भी पढ़े: MP को गहरे जख्म दे गया हादसा, सीहोर जिले के नायक जितेंद्र कुमार शहीद, गांव में पसरा मातम, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित खबरें...

Back to top button