
प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सपरिवार प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद परिवार के साथ गृह मंत्री स्टीमर से संगम के लिए रवाना हुए। अमित शाह ने कई संतों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
अमित शाह के पोते को संतों ने दिया आशीर्वाद
गृह मंत्री अमित शाह ने स्नान के बाद संगम तट पर पूजा अर्चना की। प्रयागराज में संतों ने आईसीसी चेयरमैन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पोते और जय शाह के बेटे को आशीर्वाद दिया।
परिवार के साथ त्रिवेणी संगम पर की आरती
अमित शाह ने अपने परिवार के साथ कई संतों और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में त्रिवेणी संगम पर आरती की।
शाह ने साधु-संतों से की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित शाह अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बाद में वह हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड उतरे और अरैल घाट पर स्टीमर पर सवार होकर संगम तट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने पक्षियों को दाना खिलाया और साधु संतों से मुलाकात की। अमित शाह के बेटे एवं आईसीसी चेयरमैन जय शाह रविवार रात ही प्रयागराज पहुंच गए थे। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
अमित शाह चार घंटे से अधिक समय तक मेला क्षेत्र में रहेंगे। अपने संक्षिप्त दौरे में वह स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाडा एवं अन्य संतों के साथ भोजन करेंगे। बाद में वह गुरू शरणांनद जी महाराज एवं गोविंद गिरी जी महाराज,परमपूज्य शंकराचार्य जी (शृंगेरी), परमपूज्य शंकराचार्य जी (पुरी) और परमपूज्य शंकराचार्य जी (द्वारका) से भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।
महाकुंभ सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक-शाह
अमित शाह ने प्रयागराज रवाना होने से पहले एक्स पर लिखा- महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। ‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।