भोपालमध्य प्रदेश

Amit Shah का भोपाल दौरा : गृह मंत्री बोले- MP में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी, रोड शो में मुस्लिम महिलाओं ने बरसाए फूल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर राजधानी भोपाल आए। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। शाम को स्टेट हैंगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि सूर्यास्त होने के कारण बीजेपी दफ्तर से स्टेट हैंगर के लिए अमित शाह सड़क मार्ग से रवाना हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ में मौजूद रहे।

बीजेपी दफ्तर से स्टेट हैंगर रवाना हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भोपाल दौरे को लेकर शाह ने किया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश की भूमि पर आना हमेशा एक विशेष अनुभव होता है। आज राजा भोज की नगरी भोपाल में जनता के इस अपार स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

BJP कार्यालय पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने राजामाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे, पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। वहीं बीजेपी दफ्तर में कोर कमेटी के साथ बैठक की। इस बैठक में कोर कमेटी के 16 लोग शामिल हुए।

लिंक रोड-2 से BJP ऑफिस तक रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल दौरे के दौरान लिंक रोड नंबर 2 से भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया। मुस्लिम महिलाओं और कश्मीरी पंडितों ने स्वागत किया। पेपर ब्लास्टर गन से फूल बरसाए गए।

जंबूरी मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

  • पहली बार देश में कोई राज्य सरकार जंगलों का मालिक जनजाति भाइयों को बनाने का काम कर रही है। पहली बार जंगल से जो भी कमाई होती है। इसका 20 प्रतिशत हिस्सा वन समिति के हाथ में सौंपकर आपको इसका सीधा मालिक बनाने का काम किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो विचारधारा है गरीब से गरीब को अधिकार मिले, उस स्वप्न को आप साकार करने का काम कर रहे हैं।
  • आज एक ही बार में 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों को परिवर्तन किया है। ये आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने का फैसला है। राज्य में हमारा भी हिस्सा है इस अधिकार के साथ आज यहां से जा रहे हैं।

  • 2022 के अंत के पहले अपना घर देने का संकल्प पीएम मोदी ने किया, हर घर में बिजली पहुंचाने, शौचालय बनाने का काम समाप्त हो गया है। हर घर में जल, नल से पहुंचाने का प्रयोग शुरू हो गया है जो 2024 तक पूरा हो जाएगा।
  • दस वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में 2 सौ प्रतिशत की वृद्धि मध्यप्रदेश ने की है। ये रुकने वाले कार्य नहीं है। जितने भी कार्य जनजाति भाइयों के लिए हमने घोषित किए हैं वे सभी पूरे होंगे।
  • वन समितियों को काष्ठ व बांस के लाभांश की 55 करोड़ की राशि वितरित की गई। 12 लाख से अधिक तेंदुपत्ता संग्राहकों के बैंक खातों में 68 करोड़ रुपये सीधा बिचौलियों के बगैर गया है। 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन किया है।
  • सीएम शिवराज के नेतृत्व में आज बहुत बड़ा परिवर्तनकारी कार्यक्रम शुरू हुआ है। वर्ष 2021-22 में मध्यप्रदेश ने 19.7% की विकास दर प्राप्त की है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।प्रदेश में दस वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में 200% की वृद्धि हुई है।

जंबूरी मैदान में सीएम शिवराज का संबोधन

  • जो फैसले हमने जबलपुर में किए थे वे एक-एक करके जमीन पर उतार रहे हैं और गरीबों की जिंदगी बदलने का काम कर रहे हैं। 89 जनजतीय ब्लॉक में राशन की गा​ड़ी भेजने कहा था, मुझे कहते हुए खुशी है वह राशन बंटना अधिकांश स्थानों पर प्रारंभ हो गया है।
  • पेसा एक्ट क्रमश: मप्र में लागू किया जाएगा, मप्र में यह प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
  • ये जमीन और जंगल आपके हैं, सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार एक क्रांतिकारी कदम है। जंगल से जो लकड़ी निकलेगी, उसकी आय आप ही प्राप्त करोगे।
  • जंगल बदलने की प्रक्रिया ग्रााम सभा करेगी, मप्र ने अपने वनवासी भाई-बहनों को जंगल सौंपने का काम किया है। वन विभाग केवल सहयोग करने का काम करेगा।
  • अब वन ग्राम राजस्व ग्राम बन जाने से आपके पास जो जमीन है उसके खाते बनेंगे, किस्तबंदी होगी, खसरा-नक्शा आपको प्राप्त होंगे, नामांतरण, बंटवारा होगा।
  • ये अभी तक नहीं होता था, वन ग्राम में रहने वाले किसान भाइयों अब प्राकृतिक आपदा होने पर आपको पर्याप्त मुआवजा देने का अधिकार होगा।

  • तेंदूपत्ते का बोनस बांटने का काम शुरू किया है। आज 125 करोड़ रुपये 22 लाख तेंदूपत्ता तोड़ने वाले गरीबों के खाते में जाना प्रारंभ होगा, लाभांश आपको होगा।
  • तेंदूपत्ता तुड़वाने के अभी ढाई सौ रुपए प्रति सौ ग​ड्डी दिए जाते थे अब वह बढ़ाकर तीन सौ रुपए प्रति सौ गड्डी किए जाएंगे।
  • मुझे ये कहते हुए खुशी है कि हमारे जनजातीय भाई-बहनों ने वनों से केवल लाभ प्राप्त नहीं किया बल्कि वनों को जिंदगी को भी संजाने संवारने का भी कार्य किया है। प्रदेश में हरियाली लाने का कार्य किया है।
  • पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 6 माह के लिए फिर से बढ़ा दी है।
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 1 रुपये किलो अनाज अलग से मिल रहा है। मुझे बताते हुए खुशी है कि प्रदेश में पेसा एक्ट लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
  • मध्यप्रदेश में जिन गरीब भाई-बहनों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है। उनको मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत रहने की जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपये बजट में रखे गए हैं।

तेंदुपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन शामिल हुए शाह

राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेंदुपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। शाह ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार है, जब किसी सरकार ने आदिवासियों को जंगल का मालिक बनाया है।

827 वन ग्रामों को मिली सौगात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के 26 जिलों में स्थित 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन के निर्णय की प्रक्रिया का रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे।

‘वन समितियों का सम्मेलन’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘वन समितियों का सम्मेलन’ में हितग्राहियों को तेंदूपत्ता के लाभांश का वितरण किया।

CM शिवराज ने गृह मंत्री को पौधा भेंट किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री निवास में लंच किया। उसके बाद शाह जंबूरी मैदान पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री को पौधा भेंट कर स्वागत किया। वहीं सागर के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य से शाह का स्वागत किया।

सागर के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य किया
सीएम शिवराज ने भेंट किया पौधा

सीएम ने भेंट किया तीर कमान

‘वन समितियों का सम्मेलन’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पारंपरिक जनजातीय स्वागत पारंपरिक काष्ठ कला, तीर कमान और हस्तनिर्मित जैकेट भेंट किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब अंग्रेजों की डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी है। पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना होगा। इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा।

CAPT में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

  • हम एक बहुत ही कठिन काल से गुजरे हैं, सदी की सबसे भीषण जानलेवा बीमारी का सामना देश ने किया है। दुनिया में लाखों लोग मृत्यु की शरण हुए हैं, कोरोना के समय में देशभर में लगभग 4 लाख से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हुए, 2700 से ज्यादा की मृत्यु भी हुई।
  • इस कालखंड के दौरान देश की पुलिस का एक अलग चेहरा देश की जनता के सामने आया।
  • मैं देशभर के पुलिसबल को अभिनंदन देना चाहता हूं, जहां भी जाते हैं पुलिस की कार्रवाई की भूरी-भूरी प्रशंसा होती है।
  • सभी बलों ने देश की जनता के सामने मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया है।
  • मैं कोरोना काल में अपनी ड्यूटी करते-करते जान गंवा चुके हैं, सभी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।
  • मेरा बीपीआरएनडी से आग्रह है इसके कार्यक्रमों, सत्रों की रचना इस प्रकार की जाए कि समान प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए देशभर की पुलिस की एक रणनीति हो, आपके चर्चा सत्रों और निष्कर्षों में इसके लिए जगह हो।

  • ये बहुत जरूरी है कि पुलिस अपराधी से दो कदम आगे रहे, इसके लिए पुलिस को भी आधुनिक बनना पड़ेगा। जब तक कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल तक टेक्नोलॉजी के संस्कार नहीं जाते, हम नए प्रकार के अपराधों के खिलाफ नहीं लड़ सकते।
  • पीएम मोदी ने पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की घोषणा की है, इसके लिए कच्चा खाका बना लिया है।
  • देशभर में एक ही प्रकार की वायरलेस, एक ही प्रकार के सीसीटीवी लगें। एक्सचेंज ऑफ इंफॉर्मेशन की सारी चीजें हों, एक्सचेंज ऑफ डेटा का अधिकार भी देश की हर पुलिस को हो।
  • इस प्रकार की व्यवस्था हम टेक्नोलॉजी मिशन के माध्यम से करना चाहते हैं। इससे देश का बहुत बड़ा फायदा होगा।
  • आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है तो पुलिस को मॉर्डनाइज करना पड़ेगा।
  • पुलिस की उपस्थिति ही लॉ एंड ऑर्डर को अच्छा रख सकती है। बीट की पेट्रोलिंग, चाहे दस ही लोग निकलें। लेकिन बहुत महत्वपूर्ण संतोष लोगों के बीच खड़ा कर देती है।

CAPT में सीएम शिवराज का संबोधन

  • इस मंथन से जरूर अमृत निकलेगा, मध्यप्रदेश पुलिस ने एक नहीं अनेक उपलब्धियों हासिल की हैं।
  • 2 साल में 21 हजार करोड़ एकड़ मुक्त कराई जिसकी कीमत 12 हजार करोड़ रुपये है।
  • डायल 100, ऊर्जा महिला डेस्क की स्थापना, पुलिस बल हमारे पास एक लाख 26 हजार के आसपास है। ई-एफआईआर हमने शुरू की है।

48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। इस दौरान शाह CAPT के आयोजन में शामिल हुए। कान्हासैया स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (CAPT) में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया । मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा साथ में मौजूद रहे। शाह ने जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में शहीद हुए सतना के जवान शंकर प्रसाद पटेल को श्रद्धांजलि दी।

स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज ने किया स्वागत

शाह सुबह 10.30 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्टेट हैंगर पर शाह का स्वागत किया। शाह भोपाल में 8 घंटे बिताएंगे, इस दौरान यहां कई कार्यक्रम होंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह का स्वागत किया

विश्वास सारंग, उषा ठाकुर और कमल पटेल ने भी अमित शाह का किया स्वागत।
जंबूरी मैदान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी।

ये भी पढ़ें- 22 अप्रैल को घर से निकलने के पहले जरूर देखें ट्रैफिक प्लान, ये रूट्स रहेंगे बंद और डायवर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button