राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। रक्षा मंत्री ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इसके साथ ही संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर की अपील

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर बताया कि मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं। मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि वो खुद को अलग कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।

देश में संक्रमण हुआ बेकाबू

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है। तीसरी लहर में लगातार चौथे दिन 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 729 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिविटी रेट 13.29% हो गया है। वहीं देश में अबतक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4,033 मामले सामने आ चुके हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button