
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के द्वारकापुरी क्षेत्र के साईं बाबा मंदिर के पास मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा सड़क के किनारे चल रही है, तभी अचानक से एक तेज रफ्तार कार वहां आती है और उसको टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा कुछ देर तक सड़क पर घिसटती चली गई।
कार चालक मौके से फरार
घटना के बाद आसपास के लोगों ने छात्रा को उठाया और पुलिस को सूचना दी। जब तक कार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, उसकी तलाश की जा रही है।
#ग्वालियर:द्वारकापुरी क्षेत्र के साईं बाबा मंदिर के समीप हिट एंड रन का मामला आया सामने, तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल, #सीसीटीवी फुटेज #सोशल_मीडिया पर #वायरल।#Accident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RaHBCKWfh3
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 14, 2022