ताजा खबरव्यापार जगत

हिंडनबर्ग इफेक्ट : अडाणी ग्रुप ने 34,900 करोड़ रुपए के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का काम रोका

नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप ने गुजरात के मुंद्रा में 34,900 करोड़ रुपए के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का काम रोक दिया है। इसे अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर बताया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने से अडाणी ग्रुप को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल ग्रुप खुद को मजबूत करने और निवेशकों की चिंताओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

गुजरात के कच्छ में बनना था प्लांट

अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने 2021 में कोयले से पीवीसी बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड बनाई थी। यह प्लांट गुजरात के कच्छ जिले में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की जमीन पर लगाया जाना था। 24 जनवरी 2023 को आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के मूल्यांकन में लगभग 140 अरब अमेरिकी डॉलर की कमी हुई है। ऐसे में ग्रुप फिलहाल कुछ कर्ज चुकाने, संचालन को मजबूत करने और निवेशकों की चिंताओं को दूर करने पर ध्यान दे रहा है।  हालांकि, अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों का खंडन किया है।

सभी हितधारकों को ईमेल पर दी सूचना

समाचार एजेंसी भाषा ने दो सूत्रों के हवाले से कहा कि जिन परियोजनाओं पर ग्रुप ने कुछ समय के लिए आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है, उसमें 10 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली ग्रीन पीवीसी परियोजना शामिल है। ग्रुप ने विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं को ईमेल भेजकर तत्काल सभी गतिविधियां रोकने को कहा है। उसने ग्रुप ने ईमेल में कहा- विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों में समूह स्तर पर लागू की जा रही विभिन्न परियोजनाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है। भविष्य में कैश फ्लो और फाइनांस के आधार पर कुछ परियोजनाओं की निरंतरता और समयरेखा में संशोधन के लिए पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है। इस संबंध में टिप्पणी के लिए संपर्क करने पर समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि एईएल आने वाले महीनों में प्राथमिक उद्योग में विकास परियोजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करेगी। उन्होंने कहा-  हमारी स्वतंत्र पोर्टफोलियो कंपनियों में से प्रत्येक के बही-खाते बहुत मजबूत है। हमारे पास अग्रणी परियोजना विकास और निष्पादन क्षमताएं, मजबूत कंपनी प्रशासन, सुरक्षित संपत्तियां, मजबूत नकदी प्रवाह हैं, और हमारी व्यावसायिक योजना पूरी तरह से वित्त पोषित है। प्रवक्ता ने कहा- हम हितधारकों के लिए बेहतर मूल्य तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें अडाणी के मुद्दे पर भाजपा डरी हुई है, मुझे नहीं लगता कि वो मुझे संसद में बोलने देंगे : प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी

संबंधित खबरें...

Back to top button