ताजा खबरराष्ट्रीय

शिमला में भीषण सड़क हादसा : HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर सहित 4 की मौत, 3 घायल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शिमला जिले से सामने आया है। यहां शुक्रवार तड़के एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस के परखच्चे उड़े

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जुब्बल के केंची इलाके में सुबह करीब 6:45 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस दौरान हुई, जब हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की बस कुद्दु से दिलतारी की ओर जा रही थी। कुद्दु-दिलतारी मार्ग पर एचआरटीसी की बस एक सड़क से पलट कर दूसरी सड़क पर आ गिरी। हादसा इतना खतरनाक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त ड्राइवर-कंडक्टर समेत बस में कुल 7 लोग सवार थे।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

हादसे में मृतकों की पहचान बस ड्राइवर कर्म दास पुत्र भोगी राम गांव कुडू जुब्बल, कंडक्टर राकेश पुत्र शिव राम गांव धरकोटी बिलासपुर, बिरमा देवी (62 साल) पत्नी अमर सिंह निवासी धांसर गांव और धनशाह (52) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जबकि, जयेंद्र सिंह रांगटा (63), दीपिका (25) पुत्री संजय ठाकुर निवासी गिल्टाड़ी और हस्त बहादुर घायल हुए हैं।

घटना के जांच के आदेश जारी

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि घटना शिमला से 90 किमी दूर हुई है। एसडीएम रोहडू ने मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। हालांकि, अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

हिमाचल के CM सुक्खू ने दुख जताया

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail : केजरीवाल को फिर बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, शराब नीति केस में कल ट्रायल कोर्ट ने दी थी बेल

संबंधित खबरें...

Back to top button