देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच हिमाचल प्रदेश ने COVID-19 टीकाकरण को लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दावा किया है कि, राज्य में सौ प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है।
अगस्त में पूरा किया था पहली डोज का टारगेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के 53,86,393 वयस्कों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगस्त के अंत तक 100 प्रतिशत वयस्क आबादी को पहली डोज भी लगा दी गई थी।
इन जिलों में इतने लोगों को दी गई दूसरी डोज
बिलासपुर जिले में 3 लाख 18 हजार 150, चम्बा में 3,52,605, हमीरपुर में 3,61,954, कांगडा में 11,40,439, किन्नौर में 68,460, कुल्लू में 3,22,643, लाहौल-स्पीति में 25,494, मण्डी में 7,38,818, शिमला में 6,34,019, सिरमौर में 4,10,187, सोलन में 5,84,326 और ऊना जिले में 4,29,298 टीके लगाए गए।
कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों का होगा सम्मान
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को बिलासपुर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोरोना काल में ड्यूटी करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान COVID ड्यूटी करने वालों को, नागरिकों को टीकाकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल मौजूद रहेंगे।