भोपालमध्य प्रदेश

हिजाब विवाद : भोपाल शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी का नया फरमान, आज जुमे की नमाज से पहले जारी करेंगे गाइडलाइन

कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद का असर अब देशभर में देखने को मिल रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में भी इस मुद्दे को लेकर मचा बवाल थमने के बजाय बढ़ता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ नेताओं और मंत्रियों के बयान सामने आ रहे हैं, वहीं अब इस मामलें में शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी के एक बयान ने इस मुद्दे को और हवा दे दी है। शहर काजी ने आज जुमे की नमाज से पहले हिजाब पर गाइडलाइन की बात कही है।

शहर काजी ने हिजाब विवाद को लेकर कही ये बात

शहर काजी मुश्ताक ने कहा कि अपने धर्म, इसकी व्यवस्थाओं और मान्यताओं को लेकर सभी को बेहतर जानकारी है, लेकिन समय समय पर इसको दोहराया जाना और याद दिलाया जाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिजाब को लेकर जिस तरह की बहस और बवाल मचा है, वैसे हालात की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद: कर्नाटक हाईकोर्ट का आदेश- खोलें स्कूल-कॉलेज, फैसले आने तक धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक, अब सोमवार को होगी सुनवाई

हर मजहब के मानने वाले को धर्म की मान्यता के मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी है। ऐसे में हिजाब या बुर्के को लेकर अलग से बहस करने या नियम कानून लागू करने की क्या जरूरत है। उनका यह भी कहना है कि सरकार भी अल्पसंख्यकों की भावनाओं के अनुरूप फैसले ले रही है।

आज जुम्मे की नमाज के पहले होंगे बयान

इसी मकसद को लेकर आज जुमे की नमाज से पहले मस्जिदों में हिजाब को लेकर बयान करवाया जा रहा है, ताकि लोग इसको लेकर फैले भ्रम से बाहर आ सकें। इसके पहनने के सही तरीके को भी समझ सकें। इसे लेकर भोपाल की सभी मस्जिदों में निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शहर काजी ने भोपाल के लोगों से मामले में धैर्य और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के बिकनी-हिजाब बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात, यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे बताए झूठे

नौजवानों को उलझा रही भाजपा – पूर्व मंत्री

हिजाब के मुद्दे पर अब सियासी जंग छिड़ गई है, इसका असर सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। कई नेता इसे लेकर अपने बयान जारी कर चुके हैं। हाल ही में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भी इस मुद्दे को लेकर कहा कि भाजपा सरकार जॉब देने के बजाए हिजाब के मुद्दे में उलझा रही है। जब जब कोई गहरा मसला देश में आता है तब तब भाजपा कोई नई नौटंकी लाती है।

इस समय नौजवान आंदोलित हैं। वह मोदी सरकार के फ्रॉड को समझ गए हैं। उन्हें पता चल गया है कि यह सरकार हमें जॉब नहीं देने वाली है। ऐसे में भाजपा एक न एक बात ऐसी उछालती है। अब हिजाब का मामला ले आए। पता नहीं नरेंद्र मोदी देश को किस युग में ले जा रहे हैं। भाजपा ने ये मामला उछाल दिया, जिससे जनता में हिजाब चलता रहे और जॉब गायब हो जाए।

ये भी पढ़ें- MP में हिजाब विवाद: विधायक रामेश्वर शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, उमा भारती ने कही ये बात

हिजाब में स्पोर्ट्स एक्टिविटी करती दिखीं महिलाएं

हिजाब को लेकर कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में जहांगीराबाद में फिटनेस क्लब संचालक ने हिजाब पर रोक लगाने का विरोध करते हुए पार्क में स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराई। इस दौरान हिजाब पहने करीब एक दर्जन महिलाओं ने खेलों का आयोजन किया। इससे पहले हिजाब पहनकर स्पोर्ट्स बाइक चलातीं लड़कियों का एक वीडियो वायरल हुआ था।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

कर्नाटक के उडूपी जिले में 1 जनवरी 2022 को कुछ मुस्लिम छात्राओं ने सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर आने पर रोकने का आरोप लगाया था। हालांकि, इसके बाद में छात्राओं को कॉलेज में एंट्री मिल गई। वहीं कुछ हिंदू छात्रों ने इसका विरोध किया और भगवा शॉल ओढ़कर स्कूल पहुंच गए। ऐसे में मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। इसके साथ ही ये हिजाब विवाद लगातार गहराता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- Corona Update : देश में पिछले 24 घंटों में 60 हजार से कम नए केस दर्ज, मौतों की संख्या भी घटी

संबंधित खबरें...

Back to top button