
ग्वालियर। भेड़ाघाट-तिलवारा मार्ग पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही मेडिकल स्टूडेंट भेड़ाघाट तरफ से बाइक में सवार होकर वापस मेडिकल कालेज़ हॉस्टल आ रहे थे।
क्या है मामला ?
गढ़ा थाना पुलिस के अनुसार, शहडोल निवासी रूबी ठाकुर एवं रीवा निवासी सौरभ ओझा नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर के छात्र थे। बुधवार रात सौरभ और रूबी तिलवारा की ओर गए थे। रात लगभग 10 बजे दोनों खाना खाकर बाइक से वापस लौट रहे थे। सौरभ भेड़ाघाट बाइपास चौराहे से तिलवारा की तरफ जाने वाली वाली सर्विस लेने पर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक अंधमूक बाइपास से मुड़ने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी, घटना में छात्रा ट्रक के सामने आ गिरी, जबकि, छात्र विपरीत दिशा तरफ गिर गया। छात्रा ट्रक के नीचे फंसकर तकरीबन 100 मीटर तक घसटती चली गई। इस घटना में युवती का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक ट्रक सहित फरार
घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ रूबी का शरीर सड़क पर पड़ा था, वहीं सौरभ दर्द तड़पता रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर धनवंतरी नगर चौकी और गढ़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सौरभ को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल अस्पताल भेजा गया, वहीं रूबी के शव को अस्पताल की ही मरचुरी में रखवाया गया।
छात्रों में शोक की लहर
घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। गढ़ा थाना पुलिस ने मृतक छात्रा रूबी ठाकुर के परिवार वालों को सूचना दे दी है आज छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा। हाददसे की जानकारी लगते ही सौरभ और रूबी के सहपाठियों समेत कई कॉलेज का स्टाफ भी पहुंच गया। देर रात तक पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी रही।