भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बच्ची को रौंदा, मौत; चाचा के साथ बाइक से लौट रही थी घर

भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। तब बच्‍ची अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठकर स्‍कूल से घर लौट रही थी।

बाइक के उड़े परखच्चे

ये घटना शाहजहांनाबाद थाने के सामने तीन मोहरा गेट के पास मिनी ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक गेट में जाकर टकरा गई। जबकि, बच्ची उछलकर सड़क पर जा गिरी और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। तभी मौका पाकर चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ट्रक की टक्कर से बाइक का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

पुलिस ने ट्रक किया जब्त

पुलिस के मुताबिक, ईदगाह हिल्स निवासी साजिद का पोल्ट्री फार्म का व्यापार है। उनकी 8 साल की बेटी सादिया तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। प्रतिदिन की तरह वह बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने चाचा यासिर के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इस दौरान बाइक तीन मोहरा गेट को क्रास कर रही रहा था, तभी पीछे से आए मिनी ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, यासिर को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : ठेकेदार ने पूरे परिवार के साथ जहर पीया, हमीदिया में एडमिट दंपति और 4 बच्चे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button