भोपालमध्य प्रदेश

विदिशा में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 146 पर ग्राम ग्यारसपुर के पास तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता, पुत्र और पुत्री सहित एक अन्य युवक की मौत हो गई है। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

ग्यारसपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम लगदा निवासी 35 वर्षीय ऋषिराज कुशवाह अपनी पत्नी कविता उम्र 33 वर्ष, बेटी काजल उम्र 15 वर्ष और पुत्र विकास उम्र 12 वर्ष के साथ बाइक से ग्यारसपुर अपनी ससुराल आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक काली नामक किन्नर को बैठाकर विदिशा आ रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा ग्यारसपुर से 2 किलोमीटर आगे ग्राम खंदा में हुआ है।

ये भी पढ़ें- विदिशा : वनकर्मियों की फायरिंग में एक युवक की मौत, CM शिवराज ने दिए न्‍यायिक जांच के आदेश

इस हादसे में ऋषिराज, बेटी काजल और पुत्र विकास की मौत हो गई है। वहीं, मृतक ऋषिराज की पत्नी कविता और किन्नर काली का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि फरार कार चालक को पकड़ने के लिए सागर जिले की पुलिस से भी मदद ली जा रही है।

ये भी पढ़ें- विदिशा में दो संदिग्ध पकड़ाए, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दोनों को ना हिंदी आती है और ना ही अंग्रेजी…

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...