
आशीष शर्मा-ग्वालियर। हाईकोर्ट जबलपुर ने जनहित याचिका के आदेश के परिपालन में प्रदेश की सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगने का काम किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने 1 अक्टूबर 2014 से 1 अप्रैल 2019 तक परिवहन कार्यालयों में रजिस्टर्ड हुए लगभग 50 लाख वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने को लेकर अक्टूबर 2023 को आदेश जारी किए थे, लेकिन 6 महीने 11 दिन में 50 लाख वाहनों में से सिर्फ 3.30 लाख पुराने वाहनों पर ही एचएसआरपी लग सकी है। कोर्ट ने सुनवाई में वाहनों में कम संख्या में एचएसआरपी लगने पर नाराजगी जताई थी, इसके बाद विभाग ने बिना एचएसआरपी लगे पुराने वाहनों पर जुर्माना वसूलने के आदेश जारी किए हैं। अब यातायात पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है।
15 जनवरी तक लगवाना थी एचएसआरपी
परिवहन विभाग ने 1 अक्टूबर 2014 से 1 अप्रैल 2019 तक परिवहन कार्यालयों में रजिस्टर्ड हुए लगभग 50 लाख वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने को लेकर आदेश 5 अक्टूबर 2023 को जारी किया था और वाहन मालिकों को 15 दिसंबर 2023 तक की मोहलत दी थी, मगर नंबर प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने और डीलर से समय मिलने में हो रही देरी पर विभाग ने समयसीमा 15 दिसंबर 2023 को बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 कर दी थी। बता दें कि वर्ष 2019 के बाद से वाहनों में एचएसआरपी लग कर आ रही है।
एचएसआरपी को लेकर चार महानगरों में स्थिति
महानगर नए वाहन पुराने वाहन
ग्वालियर 54317 15284
भोपाल 70558 45927
इंदौर 115649 40527
जबलपुर 40509 13732
जारी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम
हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में 1 अक्टूबर 2014 से 1 अप्रैल 2019 तक रजिस्टर्ड वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने का काम जारी है। 1 अक्टूबर 2023 से 11 अप्रैल 2024 तक 13.64 लाख वाहनों में एचएसआरपी लग चुकी है। -उमेश जोगा, अपर परिवहन आयुक्त म.प्र.