लेबनान। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने अपने नए नेता का ऐलान कर दिया है। उसने हाशिम सफीद्दीन को अपना रहनुमा चुना है। हाशिम सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरा भाई है और उसकी तरह ही एक मौलवी भी है। 1964 में दक्षिणी लेबनान के डेर कानून एन नहर में जन्मा सफीद्दीन लेबनान का एक प्रमुख शिया नेता है। हाशिम ने एक बार नसरल्लाह से कहा भी था, “हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें, हमारे रॉकेट्स आपके साथ हैं।”
हिजबुल्लाह में हाशिम के नाम की हो रही थी चर्चा
हसन नसरल्लाह की मौत के बाद से ही हिजबुल्लाह के लड़ाकों के बीच सफीद्दीन को कमांड सौंपने की चर्चा हो रही थी। हिजबुल्लाह संगठन में हाशिम की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उसे संगठन के विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई थीं और वो कई विभागों का प्रमुख भी था। नसरल्लाह ने 32 साल तक हिजबुल्लाह की कमान संभाली, लेकिन इजरायली हमले में उसकी मौत के बाद अब हाशिम को मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमेरिका ने हाशिम को किया है आतंकी घोषित
हाशिम सफीद्दीन को अमेरिका ने 2017 में आतंकवादी घोषित कर दिया था। वह हिजबुल्लाह की एग्जीक्यूटिव काउंसिल और जिहाद काउंसिल का प्रमुख रहा है। हाशिम इजरायली हमलों से बचता रहा है और उसके भाषण हमेशा इजराइल, अमेरिका और उसके मित्र देशों के खिलाफ रहे हैं। खासकर फिलिस्तीन को लेकर उसका रुख काफी आक्रामक रहा है। वह खुद को पैगंबर मोहम्मद का वंशज बताता है।
कासिम सुलेमानी का रिश्तेदार है हाशिम
हाशिम सफीद्दीन का ईरानी शासन से भी सीधा संबंध है। वह कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी का ससुर है। 2020 में हाशिम के बेटे रिदा ने कासिम की बेटी जैनब से शादी की थी। पूर्व इरानी सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी उसी साल बगदाद में हुए एक अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थे।
हिजबुल्लाह में शीर्ष पदों पर रहा है हाशिम का कब्जा
हाशिम सफीद्दीन हिजबुल्लाह की सर्वोच्च सलाहकार संस्था शूरा परिषद के छह मौलवियों में से एक है। उसे 2001 में कार्यकारी परिषद का प्रमुख चुना गया था। सफीद्दीन को हमेशा से ही नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था और इस भूमिका को लेकर अटकलें 2006 से चल रही थीं। हाशिम, हिजबुल्लाह के टॉप-3 नेताओं में शुमार था। अब हिजबुल्लाह ने उसे अपने मुखिया की कमान सौंप दी है।
ये भी पढ़ें- Israel-Hezbollah War : मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, IDF ने किया दावा; बेटी की एयर स्ट्राइक में मौत