भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने में पिछड़ी कांग्रेस अब प्रचार में भी पीछे नजर आ रही है। एक तरफ जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश में सभाएं और रोड शो शुरू कर दिए हैं वहीं अब तक कांग्रेस के किसी राष्ट्रीय नेता की सभा या रैली की सुगबुगाहट तक नहीं है। अगर एआईसीसी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को छोड़ दिया जाए तो कोई वरिष्ठ नेता यहां नहीं पहुंचे। 19 अप्रैल को होने वाले 6 सीटों पर मतदान के लिए 17 अप्रैल की शाम प्रचार थम जाएगा। इससे 13 दिन ही बचते हैं। अभी किसी राष्ट्रीय नेता का कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
जीतू-उमंग के हवाले प्रदेश
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के अलावा किसी बड़े नेता ने चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पूरा फोकस छिंदवाड़ा पर है। उनके बेटे नकुलनाथ यहां से उम्मीदवार हैं। ऐसे हालात में पूर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ही प्रदेश में मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को जबलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और खजुराहो में स्मृति ईरानी ने सभा ली।
हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम तय हो रहे हैं। एकदो दिन में कार्यक्रम जारी होंगे। -मुकेश नायक, अध्यक्ष पीसीसी मीडिया विभाग