
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में हेलमेट की लूट मच गई। मुफ्त में हेलमेट को लेने के लिए लोगों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। बताया जा रहा है कि हेलमेट जागरुकता अभियान के तहत फ्री में बांटे गए हैं।
#जबलपुर में #हेलमेट की लूट, फ्री में में बंट रहे हेलमेट पाने आम नागरिक तो क्या #पुलिसकर्मी भी नहीं रहे पीछे, तीन पत्ती चौराहे में हेलमेट पाने के लिए धक्कामुक्की और झीनाझपटी,#Helmet @SPJabalpur @Dial100_MP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/zdl1Xzphg8
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) October 29, 2022
हेलमेट के लिए सड़क पर मची लूट
बता दें कि मध्य प्रदेश में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर यातायात पुलिस अभियान चला रही है। जिसकों लेकर सख्ती भी बरती जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जबलपुर के तीन पत्ती इलाके में 200 हेलमेट बांटे गए। इस दौरान हेलमेट के लिए लूट मच गई। हेलमेट लेने लोगों में मची भगदड़ को देख पुलिस को सख्ती भी दिखानी पड़ी।
200 हेलमेट फ्री में बांटे गए
इधर, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि समस्त पुलिस विभाग और गोकुल धाम गौशाला संगठन के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चालकों को करीब 200 हेलमेट बांटे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में हेलमेट के प्रति जागरुकता बढ़ी है। साथ ही लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है। हेमलेट पहनना बहुत जरूरी है, ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: जहर खाने के पहले 3 छात्राओं ने बनाया आखिरी VIDEO, 2 की मौत; जानें पूरा मामला