ताजा खबरराष्ट्रीय

Helicopter Crash : पुणे में बावधन के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बावधन बुद्रुक गांव के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस हादसे में दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई।

मुंबई के जुहू जा रहा था हेलीकॉप्टर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली स्थित एक निजी विमानन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने यहां ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ा भरी और वह मुंबई के जुहू जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हुई है।

अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने भी कहा कि यह घटना सुबह 7:40 बजे हुई। उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ का था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। ‘‘मृतकों की पहचान गिरीश कुमार, प्रीतम सिंह भारद्वाज और परमजीत सिंह के रूप में हुई है।”

उड़ान भरने के 10 मिनट बाद क्रैश

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह पौने सात बजे ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के नजदीक बावधन क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके के पास हुई। उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद 1.5 किमी दूर जाकर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। अग्निशमन विभाग के वाहनों के साथ हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।” दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है।

संबंधित खबरें...

Back to top button