नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया। इसके बाद पूरे देश में शोक की लहर है। देशभर में बड़े-बड़े नेताओं और सेलेब्स पीएम मोदी की इस दुखी की घड़ी में संवेदना प्रकट की। वहीं इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

PAK PM ने कही ये बात
इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर ट्वीट कर गहरा शोक जताया है। उन्होंने लिखा- मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं।
महिंदा राजपक्षे ने जताया दुख
इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन को लेकर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। अपनी प्यारी मां के खोने पर दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ हैं।
नेपाल के पीएम ने प्रकट की संवेदना
दुनियाभर से कई पीएम मोदी की मां के निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
PM Modi @narendramodi, I would like to express my deepest condolences for the passing of your beloved mother. May her soul rest in peace.
— 岸田文雄 (@kishida230) December 30, 2022
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
ये भी पढ़ें: PM Modi Mother Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबेन, भावुक मन… नम आंखों से पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि
देश के राजनेताओं ने शोक जताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: ट्वीट किया- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
गृह मंत्री अमित शाह: ट्वीट किया- मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है। जिसे खोने का दुख नि:संदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है।
राजनाथ सिंह: लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा: लिखा- हीराबा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणादायक है, जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। मां का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ति असंभव है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन, कंगना रनोट से लेकर अक्षय कुमार तक… सेलेब्स ने जताया दुख