
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। बीती रात राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। इस दौरान राजधानी में 6 घंटे में ढाई इंच बारिश हुई। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। रात के तापमान में भी गिरावट आई है। माना जा रहा है कि अगले दो दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। गाडरवारा में 17, हाटपीपल्या में 15, सोनकच्छ, टिमरनी, बरेली में 13, आगर, खिलचीपुर, सौंसर, मोहखेड़ा में 12, बरघाट, बिछुआ, बैतूल, कोलार, इंदौर, खिरकिया, बाड़ी, बरौड़ में 11, किरनापुर, तिरोड़ी, लालबर्रा, छिंदवाड़ा, माखननगर, बनखेड़ी, देपालपुर, राजगढ़, घोड़ाडोंगरी में 10 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर, रीवा, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
रेड अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट
भोपाल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में डिंडौरी, अनूपपुर एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।