ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

चेन्नई। उत्तर पूर्वी मानसून के सक्रिय होने के कारण तमिलनाडु में गुरुवार को भारी बारिश हुई। दक्षिणी जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। भारी बारिश और जलभराव की वजह से मदुरै, तेनि, दिंडुक्कल, तिरुनेलवेली, तेनकाशी, तिरुप्पूर और कोयंबत्तूर जिलों के अलावा, नीलगिरी जिले के चार तालुकों सहित कई जिलों में प्रशासन ने आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।

माउंटेन ट्रेन रद्द

यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। नीलगिरि जिले के कोटागिरि में सबसे अधिक 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नीलगिरि माउंटेन रेलवे लाइन पर लगातार बारिश के कारण लगभग 5 स्थानों पर भूस्खलन की सूचना मिली, जिसके कारण माउंटेन ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई। कोटागिरी में भी भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो गया और परिणामस्वरूप यातायात को कुन्नूर से मेटटुपालयम की ओर परिवर्तित कर दिया गया।

पूरे राज्य में मानसून सक्रिय

आरएमसी के अनुसार, तेनकाशी, तेनि, दिंडुक्कल, मदुरै, विरुढुनगर, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, शिवगंगा, रामनाथपुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवण्णायलै और तिरुवल्लूर जिलों में गरज के साथ मध्यम बारिश हुई। पूर्वोत्तर मानसून पूरे राज्य में सक्रिय है और चेन्नई तथा आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जहरीली हवा से राहत नहीं : AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार, पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक; राज्य में कृत्रिम बारिश कराने का प्लान

संबंधित खबरें...

Back to top button