
भोपाल। बारिश से पूरा मध्यप्रदेश तरबतर हो गया। प्रदेश में हो रही बारिश के बीच अगले 24 घंटों के दौरान 11 स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश और कुछ स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
भोपाल में तेज बारिश
राजधानी भोपाल में सुबह से कभी तेज तो कभी हल्की वर्षा दर्ज की गई। शाम से फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब 5 बजे बारिश इतनी तेज थी कि अंधेरा छा गया। इस दौरान बादलों की गड़गड़ाहट भी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश की संभावना है। देखें वीडियो
आज 20 जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को 20 जिलों में बारिश हुई। सिवनी में मंगलार सुबह से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे में 162 मिमी यानी, 6.3 इंच बारिश हो गई। बालाघाट जिले के मलाजखंड में 3 इंच, मंडला में पौने 3 इंच, छिंदवाड़ा में सवा 2 इंच बारिश दर्ज की गई। उमरिया, गुना-पचमढ़ी में पौन इंच, जबकि खरगोन, शाजापुर, नरसिंहपुर और धार में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। मंगलवार को भोपाल, बैतूल, इंदौर, रतलाम, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना समेत कई जिलों में भी बारिश हुई।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने राज्य के रायसेन, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और पांढुर्णा जिले में मौसम की गतिविधियों को देखते हुए कुछ स्थानों पर अतिभारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इन स्थानों को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है। इन स्थानों पर 204.5 या इससे अधिक वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह प्रदेश के भोपाल, विदिशा, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ निवाड़ी और मैहर जिले में भी कुछ स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इन स्थानों पर 115.6 से 204.4 मिली मीटर वर्षा की संभावना है।
इन जिलों में जारी किया यलो अलर्ट
वहीं राज्य के रायगढ़, बुरहानपुर, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, रीवा, सीधी, मऊगंज जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इन स्थानों का यलो अलर्ट में रखा गया है।
मौसम की मिजाज को देखते हुए वैज्ञानिकों ने बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी, मंडला, उमरिया, अनुपपूर, दक्षिण सतना, मैहर, सीधी, शहडोल, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, उत्तरी छिंदवाड़ा, शाजापुर, आगर, दक्षिण नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, पूर्व बड़वानी, दक्षिण बुरहानपुर, पूर्व खंडवा, उत्तर उज्जैन जिलों में मध्यम से तीव्र बाढ़ से खतरा होने की संभावना है।
बीते 24 घंटों में यहां गिरा पानी
मध्य प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अनेक स्थानों पर आसमान में बादल छाए हुए रहे। बीते 24 घंटों के इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग में आने वाले अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई, इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल, रीवा और सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा ग्वालियर संभाग में आने वाले कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।