
मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में सितंबर महीने में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, सितंबर में सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उज्जैन छोड़कर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।
ला नीना सिस्टम का दिखेगा असर !
मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर में भी झमाझम बारिश होने के आसार है। ला नीना सिस्टम के कारण उज्जैन को छोड़कर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। सितंबर महीने में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश होने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह में कम लेकिन दूसरे और तीसरे सप्ताह में मानसून की गतिविधियां तेज होंगी। वहीं, 8 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा, जबलपुर, सागर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। अलीराजपुर में 14, गंधवानी, नाल्छा, ब्यावरा, सोनकच्छ, मनावर में 9, धुंधका, निसरपुर, बिलहरी, निवाड़ी में 7 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इसके साथ ही नीमच एवं श्योपुर कलां जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।
इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा मंडला, बालाघाट, पन्ना, मंदसौर एवं नीमच जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।