राष्ट्रीय

1 जनवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर… गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान

अयोध्या। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख फाइनल हो गई है। अमित शाह ने कहा कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर तैयार मिलेगा। उन्होंने त्रिपुरा के लोगों से उद्घाटन देखने के लिए पहले से ही टिकट बुक कराने के लिए भी कहा।

शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज

त्रिपुरा में जन विश्वास यात्रा के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसा। शाह ने कहा कि 2019 में मैं भाजपा का अध्यक्ष था और राहुल बाबा कांग्रेस के अध्यक्ष थे, वो मंदिर को लेकर रोज पूछते थे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगें, तिथि नहीं बताएंगे’ तो राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो 1 जनवरी 2024 को वहां पर गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा।

2 साल बाद त्रिपुरा मंदिर बनवाएगी सरकार

अमित शाह ने कहा कि सिर्फ राम मंदिर नहीं, दो साल बाद मां त्रिपुर सुंदरी का मंदिर भी ऐसा भव्य बनेगा कि पूरी दुनिया यहां देखने आएगी। त्रिपुरा के विकास को लेकर अमित शाह ने कहा कि हमें पांच साल और दे दीजिए, हम त्रिपुरा को छोटे राज्यों में सबसे समृद्ध बना देंगे। उन्होंने कहा त्रिपुरा में जो कार्य हुए हैं वो सिर्फ ट्रेलर हैं, पिक्चर आना अभी बाकी है।

शाह ने कहा कि हरा-भरा क्षेत्र पर्यटकों को देशभर से लाने की क्षमता रखता है, लेकिन पहले यहां आधारभूत संरचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने विकास कर त्रिपुरा के पर्यटन को 11 गुना बढ़ाने की बात की है।

‘धारा 370 हटने पर खून की नदियां बहने की बात होती थी’

अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर विपक्ष की ओर से की गई आलोचना पर भी जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि धारा 370 को लेकर कहा जाता था कि खून की नदियां बहेंगी। लेकिन, खून की नदियां तो दूर की बात किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई। गृह मंत्री ने पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी मौनी बाबा मनमोहन सिंह नहीं हैं, नरेंद्र मोदी हैं। 10 दिन के अंदर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करके उसे सबक सिखा दिया गया।

 राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button