
हाथरस (उप्र)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए गुरुवार सुबह हाथरस पहुंचे। उन्होंने 45 मिनट तक परिवार से बातचीत की। साल 2020 में सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता की मौत हो गई थी।
राहुल गांधी का अचानक बना प्लान
कांग्रेस सांसद सुबह करीब 11.15 बजे बूल गढ़ी गांव पहुंचे, जबकि पुलिस ने उनके अपेक्षित दौरे के मद्देनजर जिले के चंदपा इलाके में गांव और उसके आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। राहुल ने अचानक दौरे का प्लान बनाया। इससे पहले कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय ने लखनऊ में इस बात की पुष्टि की थी कि राहुल गांधी हाथरस के बूल गढ़ी में पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा- स्थिति से अवगत नहीं हैं राहुल
हाथरस में स्थानीय कांग्रेस नेता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा, ‘‘राहुल और प्रियंका ऐसे नेता हैं जो देश भर में पीड़ित लोगों के संपर्क में रहे हैं। राहुल इस परिवार के संपर्क में भी रहे हैं।” उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी ‘‘भ्रमित हैं” और ‘‘मामले की स्थिति से अवगत नहीं हैं”। गांधी के दौरे के स्पष्ट कारण का जिक्र करते हुए पाठक ने कहा, ‘‘सीबीआई पहले ही इस मामले की जांच कर चुकी है और भाजपा के शासन में किसी भी अपराधी को बरी होने की इजाजत नहीं है।” वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘चाहे संभल हो या हाथरस, वह सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए वहां जाते रहते हैं, किसी और वजह से नहीं।”
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने 3 अक्टूबर, 2020 को परिवार से मुलाकात की थी और घोषणा की थी कि वे मृतका को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे। युवती (19) से 14 सितंबर, 2020 को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। उसे इलाज के लिए अलीगढ़ और बाद में दिल्ली ले जाया गया, जहां 29 सितंबर, 2020 को उसकी मौत हो गई। 30 अक्टूबर की सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके परिवार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया था। हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया था कि दाह संस्कार ‘‘परिवार की इच्छा के अनुसार” किया गया था। इस संबंध में शुरुआती पुलिस जांच के बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी और चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
One Comment