ताजा खबरराष्ट्रीय

Haryana Election 2024 : बीजेपी ने 8 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला पर भी गिरी गाज

चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 8 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस सूची में नायब सैनी के ऊर्जा मंत्री रहे मंत्री रणजीत चौटाला और पूर्व विधायक देवेंद्र कादयान का नाम शामिल है। इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी की अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया।

हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये सभी नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव में भाग ले रहे थे, जिसके चलते उन्हें तुरंत प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।

निष्कासित नेताओं में…

  • लाडवा से संदीप गर्ग
  • असंध से जिलेराम शर्मा
  • गन्नौर से देवेंद्र कादयान
  • सफीदो से बच्चन सिंह आर्य
  • रानिया से रणजीत चौटाला
  • महम से राधा अहलावत
  • गुरुग्राम से नवीन गोयल
  • हथीन से केहरसिंह रावत

राजनीतिक माहौल में बढ़ी हलचल

यह कदम पार्टी की अनुशासन को बनाए रखने और आगामी चुनावों में एकजुटता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है। बीजेपी के भीतर इस प्रकार की कार्रवाई यह दर्शाती है कि पार्टी अपनी विचारधारा और उम्मीदवारों के प्रति गंभीर है। इस कार्रवाई के बाद, राजनीतिक माहौल में हलचल बढ़ गई है, और देखना होगा कि इसका चुनावी परिणामों पर क्या प्रभाव पड़ता है।

रनिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे

मुख्यमंत्री नायब सैनी की कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला पार्टी (बीजेपी) से टिकट काट दिया था। इसके बाद उन्होंने रनिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। बताया जा रहा है कि बीजेपी और आरएसएस के सर्वे रिपोर्ट में रणजीत चौटाला की रिपोर्ट अच्छी नहीं आई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि उनका टिकट कट सकता है।

हरियाणा में एक ही चरण में होना है मतदान

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी। वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को ही आने थे, लेकिन अब आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है। हरियाणा में चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। वहीं दोनों राज्यों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button