ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा चुनाव : कांग्रेस ने नूंह हिंसा के आरोपी को दिया टिकट, लिस्ट में 3 मुस्लिम चेहरे भी शामिल; जुलाना से खड़ी होंगी विनेश फोगाट

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नूंह हिंसा के मुख्य सरगना मामन खान को भी टिकट दिया है। कांग्रेस ने 6 सितंबर की देर रात दो लिस्ट में 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया। पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। वहीं डेढ़ घंटे बाद दूसरी लिस्ट जारी कर एक कैंडिडेट का नाम घोषित किया। पहली लिस्ट में 5 महिलाओं और 3 मुस्लिम चेहरों को भी टिकट मिला है। बड़ी बात यह है कि ये तीनों कांग्रेस के सिटिंग विधायक हैं।

नूंह दंगों के आरोपी को टिकट

कांग्रेस ने नूंह दंगों में आरोपी रहे फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को टिकट दिया है। पहले चर्चा थी कि विवादों में घिरे और दागी विधायकों का टिकट काटा जाएगा।  मामन खान ने 2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। इससे पहले उन्होंने 2014 में फिरोजपुर झिरका सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और इनेलो के नसीम अहमद से हार गए थे।

हरियाणा की बीजेपी सरकार हाल ही में मामन खान की जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची है। हरियाणा सरकार ने नूंह हिंसा का मुख्य सरगना बताते हुए मामन खान की जमानत रद्द करने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से गुहार लगाई है। जिस पर हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर मामन खान को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। मामन खान को इस मामले में 18 अक्टूबर 2023 को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी। हरियाणा पुलिस ने नगीना थाने में दर्ज FIR के चलते 14 सितंबर 2023 को मामन खान को गिरफ्तार किया था।

जुलाना विधानसभा में कांग्रेस मजबूत

कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा से ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। यहां से 2019 में जजपा के नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था और 61942 वोट हासिल किए थे। वहीं बीजेपी को 37749 वोट मिले थे और जजपा ने 24193 वोटों से जीत हासिल की थी। पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई हो गई थीं।

जेल में बंद विधायकों को टिकट

  • ईडी द्वारा खनन मामले में गिरफ्तार किए गए सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को भी पार्टी ने टिकट दिया है, वह अभी जेल में हैं।
  • मनी लांड्रिंग मामलों में आरोपी समालखा से धर्म सिंह छौक्कर, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और नूंह दंगों में आरोपी रहे मामन खान को पार्टी ने टिकट दिया है।

तीन मुस्लिम चेहरों को टिकट

  • विधायक मामन खान
  • मुहम्मद इलियास
  • आफताब अहमद

चुनाव मैदान में पांच महिलाएं

  • नारायणगढ़ से शैली चौधरी
  • साढौरा से रेनू बाला
  • जुलाना से विनेश फोगाट
  • कलानौर से शकुंतला खटक
  • झज्जर से गीता भुक्कल

तीन नए चेहरों को मिला मौका

  • जुलाना से विनेश फोगाट
  • नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर
  • शाहबाद से रामकरण काला

पिछला चुनाव हारे केवल उदयभान को टिकट

2019 का विधानसभा चुनाव हार चुके सिर्फ एक नेता चौधरी उदयभान को टिकट दिया। वे इस समय हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं।

देखें कांग्रेस की लिस्ट…

ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election : भाजपा में बगावत, मंत्री रणजीत चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button