ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- ये चुनाव कांग्रेस का नहीं, बल्कि राहुल गांधी के ‘फेल’ होने का था; भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया

भोपाल। हरियाणा चुनावों के रुझानों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं, बल्कि राहुल गांधी के ‘फेल’ होने का था। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी सरकार ने 10 सालों में काम किया

चुनाव के दौरान हरियाणा में प्रचार के लिए गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रुझानों को लेकर कहा कि,‘हमें उम्मीद थी कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो 10 सालों में काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य पद्धति का असर पड़ा है और यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।’

देखें वीडियो

जनता भी राहुल गांधी के एजेंडे को समझती है

उन्होंने हरियाणा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं भी वहां का दौरा किया था और पहले भी कहा था कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं, बल्कि गांधी के असफल होने का है। जनता भी राहुल गांधी के एजेंडे को समझती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है। सब मिलकर विकास की बात करते हैं। जनता भी विकास की बात को ही पसंद करती है और इसलिए आज भाजपा का कमल वहां फिर खिलने जा रहा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- कांग्रेस हवा में उड़ रही थी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह चुनाव प्रचार से लौटने के बाद ही यह महसूस कर रहे थे कि बीजेपी की शानदार जीत होगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण जो हो रहे हैं इसका असर हरियाणा में साफ दिख रहा था। कांग्रेस हवा में उड़ रही थी। भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगी और आज जो परिणाम आ रहे हैं कांग्रेस खिसक कर तीसरे स्थान पर चली गई। भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत के लिए अग्रसर है। हरियाणा में केंद्र की योजनाएं और राज्य सरकार के कल्याणी योजनाएं असर साफ दिख रहा है। कांग्रेस कितना भी कोशिश कर ले समाज को तोड़ने के लिए उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। वहीं जम्मू कश्मीर में जो परिणाम आ रहे हैं जम्मू रीजन में भारतीय जनता पार्टी शानदार है, अपेक्षित है।

देखें वीडियो

हरियाणा की जनता ने राहुल की जलेबी बना दी : वीडी शर्मा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हरियाणा में बीजेपी की जीत पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन है और पीएम मोदी पर लोगों का विश्वास बना हुआ है। उन्होंने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह की कुशल रणनीति को दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जनता ने पीएम के गरीब कल्याण और विकास पर भरोसा जताया है और दोनों राज्यों के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की, कहा कि हरियाणा की जनता ने राहुल की जलेबी बना दी।

देखें वीडियो

इसके अलावा, उन्होंने जय राम रमेश पर कहा कि कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा निर्वाचन पर फोड़ रही है, लेकिन इस चुनाव ने जातिवाद और परिवारवाद को आइना दिखाया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों, माताओं, बहनों और युवाओं ने मोदी को आशीर्वाद दिया है। कांग्रेस जम्मू कश्मीर में अपना अस्तित्व खो चुकी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button