ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड के रुद्रपुर में हादसा, कार और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर, गर्भवती महिला समेत 4 की मौत

रुद्रपुर उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतकों में गर्भवती महिला शामिल

पुलिस ने बताया कि अटरिया रोड के पास नैनीताल हाईवे पर हुई यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाली तीन महिलाओं में से एक महिला गर्भवती थी, जबकि दम तोड़ने वाला चौथा व्यक्ति ई-रिक्शा चालक है।

जानकारी के अनुसार, यहां के भूरारानी क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला ज्योति को मंगलवार रात पेट में तेज दर्द उठने पर उसके परिवार की अन्य महिलाएं उर्मिला, विभा, कांति और ललिता ई-रिक्शा चालक मनोज के साथ जिला अस्पताल ले गई। डॉक्टर्स द्वारा बच्चे के जन्म में एक दिन का समय और बताए जाने पर सभी लोग बुधवार तड़के घर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

मरने वालों की पहचान ज्योति, उर्मिला (42), विभा (36) और ई-रिक्शा चालक मनोज के रूप में हुई है। हादसे में 38 साल की कांता देवी और 36 साल की ललिता गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका उत्तर प्रदेश के बरेली और रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button