ताजा खबरराष्ट्रीय

Haryana Assembly Election 2024 : कांग्रेस से नहीं हुआ गठबंधन, AAP ने हरियाणा की 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के हरियाणा विधानसभा के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी की, इसके बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लग गया है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। राज्य में मतदान 5 अक्टूबर को होगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने हरियाणा विधानसभा के 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, जिसमें नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा और घरौंडा से जयपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा इनमें असंध से अमनदीप ज़ुंदला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, दाबवली से कुलदीप गदराना, रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इन्दु शर्मा, मेहम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणवीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत, महेन्द्रगढ से मनीष यादव, नरनौल से रवींद्र मातरू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रवींद्र फ़ौजदार को प्रत्याशी बनाया गया है।

आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने एक्स पर उम्मीदवारों की सूची साझा करते आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

अगर शाम तक समझौता नहीं हुआ तो…

आम आदमी पार्टी राज्य में संभावित गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही थी। हालांकि, आप कितनी सीट पर चुनाव पर लड़ेगी, इसको लेकर बातचीत अटक गई है। सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 10 सीट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीट की पेशकश कर रही है। इससे पहले, आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा था कि अगर शाम तक समझौता नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी सभी 90 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी।

हरियाणा में एक ही चरण में होना है मतदान

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी। वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को ही आने थे, लेकिन अब आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है। हरियाणा में चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। वहीं दोनों राज्यों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।

हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि, “मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए एक लाइन कहना चाहता हूं। लम्बी कतारों में छुपी है, बदलते सूरत-ए-हाल, यानी जम्हूरियत की कहानी। रोशन उम्मीदें, अब खुद करेंगी गोया, अपनी तकदीरें बयानी। जम्हूरियत के जश्न में, आपकी शिरकत, दुनिया  देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।”

हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, CM नायब सैनी लाडवा से लड़ेंगे चुनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button