राष्ट्रीय

Haryana: करनाल में बब्बर खालसा के 4 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने 4 संदिग्ध आतंकवादियों को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया है। वे इनोवा गाड़ी में हाईवे से गुजर रहे थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिले हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने बरामद बारुद में आरडीएक्स होने की भी संभावना जताई है। इनके पास से तीन IED बम भी मिले हैं।

कौनसे संगठन से जुड़े हैं चारों संदिग्ध आतंकी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकी पंजाब से महाराष्ट्र के नांदेड जा रहे थे। चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से होना बताया जा रहा है। इनको पकड़ने के लिए IB पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।

इस वॉन्टेड आतंकी के लिए कर रहे थे काम?

संदिग्धों की जो गाड़ी है उसकी तलाशी रोबोट की मदद से ली गई क्योंकि उसमें और ज्यादा विस्फोटक होने की आशंका है। इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद मिला है। ये लोग हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा से जुड़े बताए जा रहे हैं। रिंडा के वॉन्टेड आतंकी है जो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा है। माना जा रहा है कि, इन चारों को यह कंसाइनमेंट कहीं छोड़ने का काम सौंपा गया था।

ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से आए थे हथियार

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने जानकारी दी है कि पकड़े गए युवकों का नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है। सभी संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-25 साल के आसपास है। 3 आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले हैं और एक आरोपी लुधियाना का रहने वाला है। खालिस्तानी आतंकी रिंडा ने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे। फिलहाल इनके पास एक देसी पिस्टल, 31 जिंदा और 3 लोहे के कंटेनर मिले थे। इसमें एक-एक कंटेनर का वजन लगभग ढाई किलो के आसपास है।

ये भी पढ़ें- PK का मिशन बिहार: प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर साधा निशाना, बोले- बदलाव के लिए 3 हजार KM की पदयात्रा करूंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button