ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हरदा में भीषण सड़क हादसा : कार को टक्कर मारकर पलटे ट्रक में घुसे बाइक सवार, दो सगे भाईयों समेत 4 की मौत

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक खाद से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय कार को टक्कर मारकर पलट गया। इसी दौरान कार के पीछे से आ रहे बाइक पर सवार चार लोग ट्रक में घुस गए। हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार दोस्तों की मौत हो गई। हादसा टिमरनी थाना क्षेत्र के खिड़कीवाला के पास हुई। वहीं सूचना मिलते ही हरदा और टिमरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार (1 नवंबर) रात करीब 8 बजे टिमरनी थाना क्षेत्र के खिड़कीवाला के पास हुई। टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, गौतम और प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल पिता की बाइक से अपने दो दोस्त जुनैद हुसैन और यशराज मंडलेकर के साथ हरदा जा रहे थे। उनके आगे एक कार चल रही थी। तभी हरदा से टिमरनी की तरफ जा रहे डीएपी खाद से भरे ट्रक ने अपने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी और पलट गया। इससे कार के पीछे चल रहे बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला और वो ट्रक में घुस गए। हादसे में बाइक सवार चारों लोगों की मौत हो गई, सभी सृतक टिमरनी के रहने वाले हैं।

टिमरनी मार्ग पर लगा जाम

बताया जा रहा है कि जब शैलेंद्र कौशल शाम को काम से घर लौटे तो बड़े बेटे ने अपने पिता से बाइक मांगी और कहा कि वह अभी आ रहा है। इसके बाद वह अपने छोटे भाई प्रीतम और मोहल्ले के दो दोस्तों जुनैद और यशराज के साथ एक ही बाइक पर हरदा के लिए निकला।

खाद से भरे ट्रक के पलट जाने से टिमरनी मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया।

ये भी पढ़ें- Harda News : कार की डिग्गी से 70 किलो गांजा जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार; नागपुर से हरदा बेचने आए थे बदमाश

संबंधित खबरें...

Back to top button