
नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के विरूधुनगर में निजी पटाखा कारखाने के विस्फोट में 10 की मौत हो गई है जबकि 3 गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गए हैं। तमिलनाडु के सीएम ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख और घायलों को 1 लाख रूपए की सहायता राशि की घोषणा की है। इसके साथ ही पीएम ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।
ऐसे हुआ हादसा
शनिवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास कुंडयिरुप्पु में एक निजी आतिशबाजी फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इसमें वहां काम कर रहे दस श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दोपहर के समय विनर फायरवर्क्स यूनिट अचानक विस्फोट हो गया। यह हादसा इतना भीषण था कि परिसर की 70 इमारतों में से पांच पूरी तरह से नष्ट हो गईं। पुलिस के मुताबिक शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में पहुंचने पर नौ लोगों को मृत घोषित किया गया जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में मृतकों की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा तीन गंभीर रूप से झुलसे हुए श्रमिकों को विरुधुनगर और शिवकाशी के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं
वेम्बु कोट्टई और शिवकाशी से बचाव और अग्निशमन सेवा कर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। घटना की जांच कर रही अलंकुलम पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पटाखा इकाई का निरीक्षण करने वाले पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन के अधिकारियों ने अपने निष्कर्षों के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। एक पुलिस अधिकारी और कई श्रमिकों के अनुसार फैक्ट्री के कमरों के अंदर तय संख्या से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। अब तक घटना के असली कारण का खुलासा नहीं हो सका है। ठीक इसी तरह का हादसा लगभग एक पखवाड़े पहले एमपी के हरदा की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ था जिसमें 11 की मौत हो गई थी।
One Comment