क्रिकेटखेलताजा खबर

USA ने रचा इतिहास, 122 रन के छोटे स्कोर का बचाव कर ओमान को 57 रन से हराया, वनडे इतिहास में पहली बार बिना किसी तेज गेंदबाज के खेला गया पूरा मैच

USA Vs Oman ODI Match। अमेरिका (USA) की क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच में ओमान के खिलाफ केवल 122 रन का बचाव करते हुए 57 रन से जीत दर्ज की। यह किसी भी ODI मैच में अब तक का सबसे कम स्कोर है, जिसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया है। इससे पहले भारत ने 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन का बचाव किया था और 38 रन से जीत हासिल की थी।

पहली बार बिना किसी तेज गेंदबाज के हुआ पूरा मैच

इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि पूरे वनडे के दौरान एक भी तेज गेंदबाज ने गेंदबाजी नहीं की। यह क्रिकेट इतिहास के 4671 वनडे मैचों में पहली बार हुआ जब सभी 9 गेंदबाज स्पिनर थे।

इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का पूरी तरह दबदबा रहा। इस मैच में कुल 19 विकेट गिरे और सभी विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। अमेरिका के नॉस्थुश केनजिगे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 11 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने ओमान की टीम केवल 65 रन पर सिमट गई और 25.3 ओवर में ही मैच समाप्त हो गया।

वनडे इतिहास में दूसरा सबसे कम संयुक्त स्कोर

USA और ओमान की टीम मिलाकर केवल 187 रन ही बना सकीं। यह किसी वनडे मैच में दोनों टीमों द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम संयुक्त स्कोर है, जिसमें दोनों टीमें ऑल आउट हुईं। इससे कम कुल स्कोर का रिकॉर्ड 2014 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए 41 ओवर के मैच में बना था, जब कुल 163 रन बने थे।

अल अमरत में लो स्कोरिंग ट्रेंड जारी

ओमान का घरेलू मैदान अल अमरत इस टूर्नामेंट में लो-स्कोरिंग मुकाबलों का गवाह बना हुआ है। खासकर ओमान की टीम जब पहले बल्लेबाजी करती है, तो बड़े स्कोर नहीं बन पा रहे हैं। इस मैदान पर इस टूर्नामेंट में ओमान की सभी आठ पारियों में टीम 170 से कम स्कोर पर सिमट गई है।

पिछले ही मैच में ओमान 96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी संघर्ष करता नजर आया था और 8 विकेट गंवा दिए थे। उस मुकाबले में केवल एक तेज गेंदबाज जे जे स्मिट ने एक ओवर फेंका था। दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट इतिहास में जिन चार वनडे मैचों में स्पिनर्स ने 17 या उससे अधिक विकेट लिए हैं, उनमें से तीन अल अमरत में ही खेले गए हैं।

ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर : KIIT हॉस्टल में नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ा, अब तक 6 गिरफ्तार, ओडिशा सरकार ने बनाई हाई लेवल फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी

संबंधित खबरें...

Back to top button