अंतर्राष्ट्रीयखेल

Asian Games Postponed: आखिर क्यों स्थगित किया गया चीन में होने वाला एशियन गेम्स? ये है बड़ी वजह

दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स टाल दिए गए हैं। एशियन गेम्स का आयोजन 10 से 25 सितंबर के बीच चीन के शिनजियांग प्रांत के हांग्जो समेत पांच शहरों में होना था।

चीन में लगा हुआ है लॉकडाउन

चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते 26 शहरों मे लॉकडाउन लगा हुआ है। झिजिंगयान, जिलिन, शंघाई, बीजिंग समेत 8 प्रांतों में लगभग दो महीने से स्कूल बंद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां ओमिक्रॉन वायरस के कारण संक्रमण के केस कम नहीं हो रहे हैं।

सितंबर में होने थे एशियन गेम्स

एशिया के ओलंपिक काउंसिल के डायरेक्टर जनरल ने यह ऐलान किया है कि 19वें एशियन गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यह गेम्स इसी साल हांगझोऊ शहर में 10 से 25 सिंतबर के बीच होने थे। अब यह एशियन गेम्स कब होंगे, इनकी नई तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी।

गेम्स के लिए स्टेडियम एकदम तैयार

हांगझोऊ चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक शंघाई के पास स्थित है। यहां पिछले एक हफ्ते से कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है। यहां रह रहे करीब 25 मिलियन लोग अपने घरों में कैद हैं। ऑर्गनाइजर्स ने पिछले महीने ही बताया था कि 1.20 करोड़ आबादी वाले हांगझोऊ शहर में एशियन गेम्स को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। टूर्नामेंट में होने वाले 56 खेलों के लिए स्टेडियम एकदम तैयार हैं। इन्हीं स्टेडियम में एशियन गेम्स और एशियन पैरा गेम्स होने हैं। चीन इससे पहले शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है, जिसमें कोरोना के मामलों को रोकने के लिए कोविड से सुरक्षित बायो बबल बनाया गया था।

चीन के कई टूर्नामेंट्स पर कोरोना का असर

चीन में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का कहर तेजी से बढ़ रहा है। एशियन गेम्स के अलावा भी चीन में होने वाले कई टूर्नामेंट्स पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है। गुरुवार को ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। 2022 पैरालंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन भी सख्त नियमों और पाबंदियों के बीच बंद दरवाजे में किया गया।

ये भी पढ़ें- America में Abortion के नए कानून पर हंगामा! जानिए भारत और दूसरे देशों में क्या हैं नियम

एशियाई खेलों में भारत के नाम कितने मेडल?

इस बार के एशियन गेम्स में 11 साल बाद टी-20 की वापसी भी होनी थी। बता दें कि, भारत ने 1990 को छोड़कर हर एशियाई खेलों में कम से कम एक गोल्ड मेडल जीता है। मेडल टैली में टॉप 10 देशों में भी भारत हमेशा शामिल रहा है। भारत ने एशियाई खेलों में अब तक 139 गोल्ड, 178 सिल्वर और 299 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button