ताजा खबरराष्ट्रीय

सावन के तीसरे सोमवार पर हादसा : हाजीपुर में 9 श्रद्धालुओं की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया DJ, 15 सेकेंड तक चिपके रहे शव

वैशाली। बिहार के हाजीपुर में भीषण हादसा हो गया। यहां सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में हुआ। श्रद्धालुओं की DJ ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। चंद सेकेंड में हादसा हो गया, 15 सेकेंड तक शव ट्रॉली से चिपके रहे। करंट लगने के बाद लोगों के शव जलते रहे।

कैसे हुआ हादसा

हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में रात करीब 12 बजे हुआ है। सावन के महीने में गांव के हर सोमवार को पास के हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं। रविवार की रात को भी लोग जलाभिषेक के लिए निकले थे। यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया गया था। लेकिन गांव की खराब सड़क से DJ ट्रॉली को निकालने के दौरान ही ट्रॉली सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरातफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गए। इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 9 लोगों की मौत हो गई।

हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद ट्रॉली में चिंगारी उठने लगी।

लोगों ने बिजली विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना टीम और SP मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। SDM-SDPO भी हादसास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि, बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। लोगों का कहना था कि, हादसे के बाद लगातार सूचना देने पर भी बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया न ही समय पर बिजली काटी है।

15 सेकेंड तक ट्रॉली से चिपके रहे शव

गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि, दुर्घटना के बाद हमने एरिया के बिजली कर्मियों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। काफी देर बार जब फोन उठा तो हादसे के बारे में बताने पर भी बिजली नहीं काटी गई। बिजली कर्मियों ने कहा कि हादसे के बारे में पहले पुलिस वालों को बताइए। पुलिस कहेगी, तब हम बिजली काटेंगे। वहीं सदर SDPO ओमप्रकाश ने बताया कि हादसा 11 हजार वोल्ट वाली तारों की चपेट में लोहे की गाड़ी के आने से हुआ है। चंद सेकेंड में हादसा हो गया। 15 सेकेंड तक शव ट्रॉली से चिपके रहे। करंट लगने के बाद लोगों के शव जलते रहे। मामले की जांच की जा रही है।

इन लोगों की हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

  • अमरेश कुमार, पिता- सनोज भगत
  • रवि कुमार, पिता- धर्मेंद्र पासवान
  • राजा कुमार, पिता- स्व. लाला दास
  • नवीन कुमार, पिता- फुदेना पासवान
  • कालू कुमार, पिता- परमेश्वर पासवान
  • आशी कुमार, पिता- मिंटू पासवान
  • अशोक कुमार, पिता- मंटू पासवान
  • चंदन कुमार, पिता- चंदेश्वर पासवान
  • अमोद कुमार, पिता देवी- लाल पासवान

ये भी पढ़ें- राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा : ट्रक में घुसी कार, भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौत; ऋषिकेश से अंतिम संस्कार कर लौट रहा था परिवार

संबंधित खबरें...

Back to top button