
सिवनी/दमोह। दमोह, सिवनी और सिंगरौली सहित प्रदेश में कई जिलों में सोमवार को मौसम ने करवट ली और इन जिलों के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। दमोह जिले के सर्रा ग्राम और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार शाम लगभग साढ़े साच बजे बारिश के साथ ओले गिरे। हालांकि मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया गया था कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है।
इधर, सिवनी जिले के धनौरा, केवलारी व लखनादौन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। सोमवार को अचानक बिगड़े मौसम से तेज हवा के साथ वर्षा का असर धनौरा विकासखंड, केवलारी व लखनादौन क्षेत्र में दिखाई दिया, जहां बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। ग्रामीणों के अनुसार इस ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, धनौरा क्षेत्र में करीब पांच मिनट तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे सड़कों और खेतों में ओले की परत जम गई। इधर, सिवनी शहर में सुबह से तेज धूप खिली रही, इससे लोगों को गर्मी व उमस का अहसास हुआ। लखनादौन ब्लॉक के आदेगांव में तेज वर्षा हुई। वहीं लखनादौन में तेज हवा के साथ बारिश होने के समाचार मिले हैं।
यहां गरज-चमक के साथ होगी बारिश
सिंगरौली, उमरिया और नर्मदापुरम देर शाम के समय बारिश हो सकती है। शाजापुर, विदिशा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी, सतना, जबलपुर, रीवा, शहडोल, अनूपपुर और पन्ना जिलों में भी हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञनिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सकुर्लेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी है। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी आ रही है। इस कारण 11 अप्रैल तक प्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी।