
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। देश में पहली बार इस वायरस से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लूएंजा के एक-एक मरीजों की मौत हुई है। देश में अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आ चुके हैं।
1 मार्च को हुई थी मौत
कर्नाटक के हासन के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, मृत का नाम हीरा गौड़ा है। 24 फरवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई। अब टेस्टिंग में पता चला है कि वह H3N2 वायरस से संक्रमित थे, जिसकी रिपोर्ट 6 मार्च को आई है। बताया जा रहा है कि, उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी।
दो महीने से लगातार बढ़ रहे मामले
पिछले दो महीने से दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। H3N2 वायरस को ‘हांगकांग फ्लू’ के नाम से भी जाना जाता है। यह वायरस देश में अन्य इन्फ्लुएंजा सब-वैरिएंट की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं।
H3N2 और COVID-19 में क्या अंतर है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना निचले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन पथ को प्रभावित करता है। वहीं H3N2 ऊपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को प्रभावित करता है। जैसे बुखार, खांसी, सर्दी, गले, नाक और आंखों में जलन का लंबे समय तक बने रहना। दरअसल, दोनों के लक्षण समान हैं और यह तेजी से फैल रहा है। इसके टेस्ट अभी केवल प्राइवेट हॉस्पिटल में ही किए जा रहे हैं। जिसकी कीमत करीब 6000 रुपए बताई जा रही है।
बच्चे और बुजुर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं। जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना।
H3N2 के लक्षण क्या हैं?
- इसके लक्षण सीजनल कफ एंड कोल्ड की तरह हैं।
- खांसी
- नाक बहना या नाक बंद होना
- गले में खराश
- सिरदर्द
- बुखार
- शरीर में दर्द
- ठंड लगना
- थकान
- सांस फूलना
- दस्त
- उल्टी