इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में बम फटने से 2 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल; जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में रविवार देर रात बम विस्फोट होने का मामला सामने आया है। बेरछा इलाके में दो पक्षों में विवाद के बाद बम फट गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, बडगोंड थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी दौरान एक युवक मौके पर बम लेकर पहुंच गया। बता दें कि वहां 15 अगस्त की तैयारियां की जा रही थी। ग्रामीणों की भीड़ भी इक्ट्ठा थी। युवक भीड़ के बीच पहुंचा और उसने वहीं बम फोड़ दिया। अचानक हुए धमाके से गांव के लोग सहम गए हैं। घटना में बम फोड़ने वाले समेत दो लोगों की मौत हो गई है। घायलों में 7 महिलाएं, दो बच्चे और बाकी पुरुष शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर में CM शिवराज की तिरंगा यात्रा, बोले- देश के लिए मरने की नहीं जीने की जरूरत

सेना की फायरिंग रेंज के पास है बेरछा गांव

बेरछा गांव सेना की फायरिंग रेंज के पास में है। यहां आर्मी के जवान बम फोड़ने की प्रैक्टिस करते हैं। कई बार बम फूटते नहीं हैं, इन्हें वह जंगल में छोड़ कर चले जाते हैं। तांबे के लालच में गांव वाले इन्हें जंगल में से उठा ले आते हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button