ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : दर्दनाक हादसे में 2 भाइयों की मौत, एक्टिवा सवार बच्चों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा नैरोगेज के स्टेशन के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक्टिवा सवार 2 बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में गुंडों को खाकी का खौफ नहीं, महिला पर चाकू लहराते नजर आए बदमाश

ट्रैक्टर ने बच्चों को मारी टक्कर

पुलिस के मुताबिक, ये बच्चे घर से एक्टिवा लेकर एबी रोड पर लिए निकले थे। तभी घोसीपुरा स्टेशन की तरफ आ रहे तेज रफ्तार के ट्रैक्टर चालक ने सामने से ही बच्चों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्चों के सिर बुरी तरह कुचल गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये दोनों बच्चे झाड़ू वाले मोहल्ले के रहने वाले थे और आपस में चचेरे भाई थे। उनके नाम रेहान और अलीम खान बताए गए हैं। दोनों की उम्र 13 साल के अंदर बताई गई है।

ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तार

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया था। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। बहोड़ापुर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को भी जब्त कर लिया है। दुर्घटना के बाद झाड़ू वाले मोहल्ले में गम का माहौल है। बच्चों के घर वालों को काफी देर बाद दुर्घटना की खबर भी नहीं थी। पड़ोसियों ने उन्हें बाद में जानकारी दी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button